14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुर में घर के बेसमेंट में पानी घुसने से बिहिया की युवती समेत तीन की हुई मौत

बिहिया थाना क्षेत्र के संडौर गांव का रहनेवाला है पीड़ित परिवारछह माह बाद युवती की होनेवाली थी शादी, घर में पसरा मातमी सन्नाटा

बिहिया. बिहिया थाना क्षेत्र के संडौर गांव निवासी 19 वर्षीया युवती पूजा कुमारी की राजस्थान के जयपुर में बेसमेंट में पानी घुसने से सोये अवस्था में मौत हो गयी. मृतकों में पूजा कुमारी के साथ ही उसके उत्तरप्रदेश के रहनेवाले अन्य दो रिश्तेदार भी शामिल हैं. हादसा जोरदार बारिश की वजह से गुरुवार की अहले सुबह की है. जानकारी के अनुसार संडौर गांव निवासी अशोक सैनी विगत 15 वर्षों से अपने चार पुत्रों व एक पुत्री एवं पत्नी के साथ जयपुर में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं. उन्होंने विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया में अपना घर बनाया हुआ है, जहां ऊपरी तल को किराये पर लगाकर घर के बेसमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बताया जाता है कि बुधवार की रात से ही हो रही जमकर बारिश के बाद गुरुवार की अहले सुबह जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे, उसी दौरान बेसमेंट में अचानक से तेज धार के साथ पानी घुस गया और देखते-ही-देखते परिवार के लोग लोग डूबने लगे, परंतु किसी तरह लोगों ने अपनी जान बचायी, लेकिन पानी में पूजा कुमारी, उसकी मौसेरी बहन पूर्वी तथा एक अन्य युवक की पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद अशोक सैनी के संडौर रहनेवाले बड़े भाई के परिवार में मातम पसर गया तथा ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. गुरुवार को परिवार के लोग जयपुर के लिए रवाना हो गये हैं. छह माह बाद पूजा की होने वाली थी शादी : संडौर निवासी पूजा की शादी फरवरी माह में होनी तय हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बताया कि अभी एक माह पूर्व ही पूरा परिवार गांव आया हुआ था, जहां पूजा का छेका शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी संतोष कुमार के साथ तय हुआ था. छेका के बाद पूरा परिवार वापस जयपुर चला गया था तथा सभी लोग शादी की तैयारियों में जुट गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें