सीएसपी संचालक की हत्या और लूटकांड के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, तीन को उठाया

घटना में इस्तेमाल हथियार और लूट गये कुछ रुपये बरामदगी की चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:02 PM

आरा.

बहोरनपुर में सीएसपी संचालक की हत्या और लूट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस कांड के खुलासे के करीब पहुंच गयी है. सूत्रों की मानें तो तीन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठया, जो तीनों घटना में शामिल थे. उनके पास से संचालक की हत्या में इस्तेमाल किया गये दो पिस्टल, चार गोली और तीन लाख रुपये बरामद किये गये हैं. एक आरोपित बक्सर से उठाया गया है. सूत्रों के अनुसार तीनों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरा और बड़हरा क्षेत्र से पकड़ा गया है. उनमें रवि, अमीर उर्फ सोनू और अंकित शामिल हैं. तीनों भोजपुर के आरा, बड़हरा और बक्सर के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. माना जा रहा है कि पुलिस एक दो दिन में मामले का खुलासा करेगी. बता दें कि सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बहोरनपुर बांध के पास दामोदरपुर गांव निवासी सीएसपी संचालक धर्मेंद्र राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और चार लाख 12 हजार रुपये लूट लिये गये थे. गौरा बाजार स्थित पीएनबी से रुपये की निकासी कर दामोदरपुर लौटने के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था. उसके बाद अपराधी चमरपुर गांव की ओर भाग निकले थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राज खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे और अपराधियों की गिरफ्तारी को एसआइटी गठित की थी. उसके बाद से ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सूत्र के जरिए अपराधियों की पहचान एवं धरपकड़ में जुटी थी.एसपी अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे थे. बताया जा रहा है कि उसी क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार को तीनों को उठाया गया है. सूत्रों के अनुसार घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को फुटेज मिल गया था. फुटेज और लोकल इनपुट के जरिए पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version