संदेश के बालू घाट कलस्टर बी पर हुए लूट मामले में दो गिरफ्तार
अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया था लूटकांड को अंजाम
आरा
. संदेश थानांतर्गत कलस्टर (बी) बालू घाट पर मंगलवार की रात हुई गोलीबारी एवं लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त दो अवैध आग्नेयास्त्र, 50 हजार नकद, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद भी कर लिया है. विदित हो कि मंगलवार की रात हुई उक्त घटना में सात अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर लगभग 15 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के निर्देश पर संदेश थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में पुअनि अर्चना कुमारी, पुअनि आशीष कुमार पाठक, प्रपुअनि अविनाश कुमार, पुअनि शिवनाथ शर्मा, डीआइयू की टीम सहित सशस्त्र बलों की टीम तैयार की गयी थी. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित लूट में प्रयुक्त सामग्री व 50 हजार नकद भी बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में श्रीकांत कुमार, पिता यदुनाथ महतो, ग्राम खंडोल, थाना संदेश और अमित कुमार ,पिता युगलकिशोर यादव, ग्राम खंडोल, थाना संदेश शामिल हैं. इनसे बरामद सामग्री में देसी राइफल एक, कट्टा एक, आठ कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, 50 हजार रुपये, प्रिंटर एक, एक मैगजीन, पांच खोखा बरामद किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है