चार लोगों की मौत के बाद कातर में गमगीन हुआ माहौल
गाजीपुर (यूपी) के समीप बस और ट्रक की भिड़ंत में बस में सवार चार लोगों की हुई मौत
पीरो . सोमवार की अहले सुबह गाजीपुर (यूपी) के समीप बस और ट्रक की भिड़ंत में बस में सवार कातर (हसनबाजार) पंचायत के बहादुर टोला निवासी असम राइफल्स के जवान विनोद सिंह (45 वर्ष), उनकी पत्नी संध्या देवी ( 42 वर्ष) और विनोद सिंह की सास करथ (तरारी) निवासी कमला देवी (62 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी है. इस घटना में बस के चालक की भी मौत हो गयी है. जबकि विनोद सिंह की 16 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी और 18 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. इससे पूरे गांव में मातम का माहौल है. कातर से विनोद सिंह के परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैं. जबकि करथ से भी कई घायलों के परिवार के लोग अपने परिजनों को देखने के लिए घर से रवाना हो गये हैं. कमला देवी की मौत होने की जानकारी उनके पति को नहीं दी गयी है : सेवानिवृत्त शिक्षक रामप्रवेश यादव ने सांत्वना देने आनेवालों से समाचार पूछ कर पानी पिलाने के घर बच्चों पर दबाव बनाने में बेचैन थे. मृतका कमला देवी के दो पुत्र 35 वर्षीय संतोष यादव, 30 वर्षीय मंतोष यादव, चार पुत्रियां सुनीता, रिंकू, सुमांती और सबसे बड़ी संध्या थी. संध्या व उसके पति फौजी विनोद सिंह की मौत उसकी मां के साथ ही इस हादसे में हो गयी है. वहीं इस घटना की जानकारी वृद्ध कमला देवी के पति रामप्रवेश यादव को नहीं दी गयी है. मृत दंपती के हैं दो बच्चे : हसन बाजार थानाक्षेत्र के बहादुरपुर अमई निवासी कैलाश सिंह के पुत्र फौजी विनोद सिंह व पतोहू संध्या देवी की मौत हादसे में हो गयी. पति-पत्नी की मौत एकसाथ हो जाने से उनके दोनों बच्चे 18 वर्षीय संदीप कुमार जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है. वह भी अपने पिता व मां के साथ यात्रा पर था. हादसे में संदीप भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पुत्री 12 वर्षीया पूजा घर पर थी. मृतक ड्राइवर के घर में पसरा मातमी सन्नाटा : सड़क हादसे मौत के बाद बस ड्राइवर करथ निवासी रामनिवास सिंह के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पति की मौत होने जानकारी मिलते ही पत्नी देवांती देवी दहाड़ मार कर रोते हुए बेहोश पड़ी है. मृत ड्राइवर के पुत्र विकास सिंह एसएसबी में नौकरी करते हैं. पिता के निधन की जानकारी मिलते ही छुट्टी लेकर घर के लिए निकल पड़े हैं. पुत्री प्रियंका शादीशुदा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है