हीटवेव से चरपोखरी प्रखंड में तैनात राजस्व कर्मचारी की मौत

मृतक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के लरही चांदी गांव निवासी भूषण तिवारी के रूप में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:06 PM

चरपोखरी. प्रचंड गर्मी तथा हीटवेव की चपेट में आने से लगातार लोगों की मौत हो रही है. इसी क्रम में गुरुवार को चरपोखरी अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी की लू लगने के कारण मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के लरही चांदी गांव निवासी भूषण तिवारी के रूप में हुई .वे चरपोखरी अंचल में राजस्व कर्मी के पद पर कार्यरत थे. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे राजस्व कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद आनन-फानन में सहकर्मियों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सीएचसी चरपोखरी में ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आरा रेफर कर दिया गया. इधर आरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. अचानक हुई अंचलकर्मी की मौत से अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version