गड़हनी बाजार में मिठाई दुकान पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

दुकानदार बाल-बाल बच गया और भागकर अपनी जान बचायी

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:07 PM

गड़हनी . थाना क्षेत्र नया बाजार स्थित गोकुल मिष्ठान भंडार में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि इसमें दुकानदार बाल-बाल बच गया और भागकर अपनी जान बचायी. गड़हनी में एक बार फिर से अपराधियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की है. मालिक अनीश कुमार ने बताया कि अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे. फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गयी. मिठाई दुकान मालिक ने कहा कि अपराधी दोपहर में नाश्ता करने आये थे. बैठकर नाश्ता मांगने लगा. मैं बोला कि टोकन कटा लें, तब नाश्ता मिलेगा. अपराधी ने कहा कि तुम मुझे नहीं पहचानते हो मैं कौन हूं. मैं तुमको बता दूंगा और शाम में वही हुआ 6:10 बजे दुकान पर आया और जहां मैं काउंटर पर बैठा था, फायरिंग करने लगा. तीन गोली लगातार चलाया. मैं जान बचाकर किसी तरह अंदर भाग गया. घटना स्थल में गड़हनी पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज देखा. पुलिस अपराधी को पहचान गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त हो होगा. बता दें कि पहले भी कई बार गड़हनी में दुकानदारों पर फायरिंग हो चुकी है. इस घटना से गड़हनी के दुकानदार दहशत में हैं. दुकान मालिक आयर थाना क्षेत्र के हदीयाबाद निवासी स्व बीरेंद्र सिंह के पुत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version