13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे के तिलक में आरा जा रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

रविवार को दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन के अप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी.

बिहटा.

रविवार को दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन के अप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर निवासी अशोक सिंह की 52 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची जीआरपी थाने की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर दानापुर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला के परिजन रामकिशोर शर्मा ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र का आज तिलक था. तिलक को लेकर मृतक महिला घर से आरा जाने के लिए बिहटा स्टेशन आयी थी, तभी सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई. घर में शादी का चल रहा माहौल अब पूरी तरह से गमगीन हो गया. घटना को लेकर बिहटा स्टेशन के जीआरपी थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि बिहटा रेलवे स्टेशन के अप लाइन के पोल संख्या 570/45 के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुई है, मृतक महिला के पास से मिले दस्तावेज के आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी.

पूर्व के मामले के दो आरोपितों को भेजा जेल : सहार.

सहार पुलिस ने ननऊर से पूर्व के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, मिली जानकारी के अनुसार ननऊर निवासी नथुनी साह के पुत्र श्यामलाल साह व रामकेवल साह के पुत्र चंदन कुमार पर पूर्व में एसी एसटी के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसमें न्यायालय से वारंट जारी किया गया था जिस पर पुलिस ने करवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अनुसार उक्त दोनों आरोपी पर माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था, जिसमें उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें