डिलिवरी के दौरान महिला की मौत
प्रखंड क्षेत्र के सहार की महिला की डिलिवरी के दौरान आरा निजी क्लिनिक में मौत होने पर परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
सहार.
प्रखंड क्षेत्र के सहार की महिला की डिलिवरी के दौरान आरा निजी क्लिनिक में मौत होने पर परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार मृत महिला सहार टोला निवासी रमेश कुमार की पत्नी नीतू कुमारी को डिलिवरी के दौरान परिजनों के द्वारा आरा में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, जहां मृत महिला को दो बच्चा जुड़वां सही सलामत पैदा हुआ, लेकिन डिलिवरी के दौरान मां नीतू कुमारी मौत हो गयी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.अज्ञात महिला समेत दो शवों का कराया गया अंतिम संस्कार : आरा.
शहर के करमन टोला रोड स्थित लावारिस सेवा केंद्र द्वारा शनिवार को अज्ञात महिला समेत दो शवों का अंतिम संस्कार गांगी नदी स्थित मुक्तिधाम पर कराया गया. संस्था द्वारा बताया गया कि अज्ञात महिला का शव आरा नगर तथा दूसरा पुरुष का शव आरा रेल थाना से प्राप्त हुआ था. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया था. शवों की पहचान नही होने पर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए लावारिस सेवा केंद्र को सौंप दिया गया. इसके बाद लावारिस सेवा केंद्र ने आज दोनो शवों का दाह संस्कार करवाया. अंतिम संस्कार कराने वालों में अध्यक्ष लालदास राय, संस्थापक डीएन सिंह, रामेश्वर तिवारी, रविशंकर मिश्रा, सर्वानंद तिवारी, जितेंद्र कुमार, मकलू राम आदि की सक्रिय भूमिका रही. बता दें कि अज्ञात महिला के शव का 29 अप्रैल को शहर के गांगी नदी पुल के नीचे से मिला था. उक्त शव प्लास्टिक के बोरे में बंद था. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी. शव अत्यधिक सड़ा-गला होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया. पटना में पोस्टमार्टम के बाद शव को पुन: सदर अस्पताल लाया गया. इसके बाद पुलिस ने शवों को अंतिम संस्कार के लिए लावारिस सेवा केंद्र को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है