मातृशक्ति किसी के दबाव न आएं, अपनी पसंद से करें जनप्रतिनिधि का चुनाव
मातृ दिवस पर महिलाओं के बीच चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
आरा. केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय पटना द्वारा 32 आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 194 विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के हसनपुरा पंचायत अंतर्गत पिपरहियां गांव स्थित भोजपुर महिला कला केंद्र में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस की थीम पर आधारित मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में यह सुनिश्चित किया गया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाये. कार्यक्रम का शुभारंभ आरा नगर थाना की महिला एसआइ प्रतिमा कुमारी, प्रसार भारती संवाददाता मुकेश कुमार सिन्हा एवं भोजपुर महिला कला केंद्र की महिला समाजसेवियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुई. मौके पर एसआइ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि मातृ शक्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक मजबूत आधार हैं, परंतु जब वोट करने की बात आती है, तो कहीं-न- कहीं घर के पुरुष सदस्यों के दबाव में आ जाती हैं और इस प्रकार अपने मन से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाती हैं. कहा कि हमारी मातृशक्ति को एक पानी के रूप में अपने सही प्रतिनिधि का चुनाव करने का साहस करना चाहिए. उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रकार से उनके बीच कोई प्रलोभन या भय दिखाकर मत प्राप्त करने की कोशिश करता है, तो इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को टोल फ्री नंबर 112 अथवा अपने जिले के पुलिस अधीक्षक को उनके सरकारी मोबाइल नंबर अथवा संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी को दे सकती हैं. मुकेश कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर टोल फ्री नंबर 1950 का उपयोग करने के तरीके और इसके लाभ बताए. साथ ही अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करने के फायदे बताये. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता के लिए एसआइ प्रतिमा सम्मानित : कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से भोजपुर पुलिस को स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को देखते हुए सम्मानित किया गया. प्रतीकात्मक रूप से नगर थाना की महिला एसआइ प्रतिमा कुमारी को प्रतीक चिह्न देकर यह सम्मान दिया गया. नुक्कड़ नाटक व रैली आयोजित : नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया, जिसके तहत सीबीसी द्वारा अनुबंधित नाट्य मंडली द्वारा मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया गया. वहीं, एसआइ प्रतिमा कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूक महिलाओं ने जीते पुरस्कार : कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी निभाई. प्रश्नोत्तरी के दौरान मतदान एवं चुनाव की प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न पूछे गये एवं विजयी प्रतिभागियों को घरेलू उपयोग की वस्तु देकर प्रोत्साहित किया गया. इस पूरे कार्यक्रम का संचालन अमरेन्द्र मोहन, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है