आरा जंक्शन की पूर्वी गुमटी पर पैदल यात्रियों के लिए अब तक नहीं बन सका ऊपरी पुल

उत्तरी-दक्षिणी हिस्से को जोड़ने के लिए पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर बनाया जा रहा है पहला फुट ओवरब्रिज

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:18 PM

आरा.

शहर के उत्तरी व दक्षिणी भाग को जोड़ने के लिए पूर्वी पुरानी गुमटी पर नया पैदल पुल बनाने के लिए रेलवे से इसके नक्शा को स्वीकृति मिलने एवं रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद वर्ष 2022 के मार्च में इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया था, पर रेलवे पूर्वी गुमटी पर पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा ऊपरी पुल बनाने का कार्य अभी तक अधर में है. इसकी कोई प्रगति अभी तक नहीं हो रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पूर्वी गुमटी पर बिहारी मिल तरफ से ओवरब्रिज बनाया गया है, जो रेलवे लाइन के उत्तर तरफ पटेल बस पड़ाव के पास तक जाती है. वाहनों के लिए तो यह बहुत सुविधाजनक है, पर रेलवे लाइन से दक्षिण तरफ के मुहल्लों से रेलवे लाइन से उत्तर शहर में पैदल जानेवालों के लिए इससे काफी परेशानी होती है. काफी लंबी दूरी तय करके शहर में जाना पड़ता है. पूर्वी ओवरब्रिज के समय ही लोगों ने इसकी मांग पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के समक्ष रखी थी. इसके बाद पुरानी पूर्वी गुमटी पर उत्तर से दक्षिण की तरफ पैदल यात्रियों के लिए ऊपरी पुल बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ तथा रेलवे ने इसकी स्वीकृति दी, पर लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी केवल पिलर लगाये गये हैं. इससे आगे कोई काम नहीं हो सका है. इससे पैदल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क मार्ग कर दिया गया है बंद : पुरानी पूर्वी गुमटी पर रेलवे क्रॉसिंग पर ऊपरी पुल बनने के बाद सड़क मार्ग बंद कर देने का प्रस्ताव था. हालांकि रेलवे द्वारा सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है. जबकि ऊपरी अभी तक अधर में ही है. इससे पैदल यात्रियों को काफी अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऊपरी पैदल पुल के निर्माण से होगी सुविधा : नया ऊपरी पैदल पुल पूरबी रेलवे गुमटी के पास बनाया जा रहा है. आरा में रेलवे गुमटी पर यह पहला ऊपरी पुल होगा. यह रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से लोगों को उत्तर-दक्षिण हिस्से में सुविधापूर्वक पहुंचाने में सहायक होगा. रेलवे क्रॉसिंग पर नीचे से आना-जाना बंद किये जाने पर लोगों को आवागमन में होनेवाली परेशानी से बचाने के लिए रेल विभाग यह फुटओवर ब्रिज बना रहा है. इसके बन जाने के बाद लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. इससे सबसे अधिक लाभ आरा शहरवासियों को मिलेगा. जिले के विभिन्न इलाके से विभिन्न कार्यों से आरा में आने-जाने वाले लोगों को भी स्टेशन रोड और बिहारी मिल तरफ से सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version