टोल प्लाजा के कर्मी तय करते है कोईलवर में यातायात व्यवस्था
कोईलवर में यातायात व्यवस्था अब टोल प्लाजा के भरोसे है. हालात यह है कि टोल प्लाजा के कर्मी ही तय कर रहे हैं कि कौन सी ट्रक कब और किधर जायेगी.
कोईलवर.
कोईलवर में यातायात व्यवस्था अब टोल प्लाजा के भरोसे है. हालात यह है कि टोल प्लाजा के कर्मी ही तय कर रहे हैं कि कौन सी ट्रक कब और किधर जायेगी. इसके लिए बाकायदा टोल कम्पनी ने टोल प्लाजा के दोनों तरफ के चौक मनभावन मोड़ और सकड्डी मोड़ पर अपने कर्मी तैनात कर रखे हैं. स्थानीय ट्रक मालिकों और चालकों की बार बार की शिकायत और हो हंगामा पर जब संवाददाता ने लगातार एक हफ्ते तक तहकीकात की तो इस बात का खुलासा हुआ. हालांकि इस संबंध में जब स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता जाहिर की.चालकों ने किया हंगामा तो खुला भेद :
मनभावन मोड़ पर बिहटा से आने वाली गाड़ियों को घंटों रोक कर जब कुल्हड़िया टोल प्लाजा की ओर से आ रही ट्रकों को कोईलवर-डोरीगंज पथ की ओर भेजा जाने लगा तो जाम में फंसे ट्रक चालकों के धैर्य जवाब दे गया. आक्रोशित ट्रक चालक मोड़ के मुहाने ओर आकर हंगामा करने लगे. इस दौरान पूछने पर ट्रक चालकों ने बताया कि पटना जिले से आने वाली बालू लदी ट्रकों को अकारण कई कई घंटों तक रोका जाता है. पटना जिले से आने वाली ट्रको को रोककर कुल्हड़िया टोल प्लाजा की ओर से आने वाली ट्रकों को लगातार निकाला जाता है. मोतिहारी के चालक राजेश यादव, महराजगंज के गणेश, सीतामढ़ी के उदय, शिवहर के रामपुकार समेत अन्य कई ट्रक चालकों ने बताया कि मनभावन मोड़ पर टोल प्लाजा के दो कर्मी लाठी डंडों से लैस होकर हमेशा रहते है और पटना जिले से आने वाली ट्रकों को रोककर रखते हैं. अगर ट्रक चालक विरोध करते है तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.यातायात के जवान तैनात फिर भी टोल कर्मियों की मनमानी :
ऐसा भी नही है कि सकड्डी और मनभावन मोड़ पर पुलिस के जवानों की तैनाती नही रहती है या फिर इसकी जानकारी किसी को नहीं है. दोनों जगहों पर यातायात व्यवस्था के लिए जवानों की तैनाती रहती है. बावजूद इसके टोल प्लाजा के कर्मी दोनों जगहों पर लाठी डंडे से लैस होकर खड़े रहते हैं ंऔर अपनी मर्जी से यातायात निर्धारित करते हैं.टोल प्लाजा से आने वाली लेन में जाम न हो इसलिए करते मनमानी :
स्थानीय ट्रक मालिकों एवं चालकों ने बताया कि टोलकर्मी पटना से आने वाली ट्रकों को रोककर टोल प्लाजा की ओर से आने वाली लेन को क्लियर रखते हैं. वे ऐसा इसलिए करते है ताकि टोल प्लाजा वाली लेन में जाम न लगे और अधिक से अधिक गाड़ियों का प्रवाह टोल प्लाजा होकर हो ताकि अधिक मुनाफा हो सके. स्थानीय ट्रक मालिकों ने बताया कि इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी है, लेकिन वे इसे नजरअंदाज करते हैं.क्या कहते हैं अधिकारी
मनभावन और सकड्डी मोड़ पर जाम लगने की स्थिति में यातायात निर्धारण के लिए जवानों की तैनाती की जाती है. टोलकर्मियों द्वारा गाड़ियों को रोके जाने की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा है तो इस पर तत्काल रोक लगाया जायेगा और उचित कार्रवाई की जायेगी, ताकि यातायात सुगम रह सके.मनोज कुमार सुधांशु, यातायात डीएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है