9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीशपुर थाना में पदस्थापित जमादार आठ दिनों से लापता

लापता जमादार के बेटे ने स्थानीय थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

आरा.

जगदीशपुर थाना में पदस्थापित जमादार आठ दिनों से लापता हैं. जमादार के लापता होने के कारण उनके परिवार सदमे में आ गया है और उनके द्वारा लगातार उनकी खोजबीन भी की जा रही है. जानकारी के अनुसार लापता जमादार पटना जिला के रानी तालाब कनपा थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी अवधेश कुमार यादव हैं, जो वर्तमान में इसी वर्ष के फरवरी माह से जगदीशपुर थाना में जमादार के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वह वैशाली जिला के हाजीपुर में तैनात थे और पीटीसी ट्रेनिंग कर जमादार बनकर भोजपुर जिले में ज्वाइन किये हैं.

इधर लापता जमादार के छोटे बेटे मनीष कुमार द्वारा 10 दिसंबर को जगदीशपुर थाने में अपने पिता के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में लापता जमादार के बेटे मनीष कुमार द्वारा कहा गया है कि जगदीशपुर थाना में पदस्थापित जमादार फिरोज खान के द्वारा फोन कर उन्हें जानकारी दी गयी कि उनके पिता अवधेश कुमार यादव नौ दिसंबर की रात साढ़े नौ बजे से थाना पर मौजूद नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने बोला कि ठीक है, आप लोग पता कीजिए. मैं वहां आता हूं. 10 दिसंबर को वह थाना पहुंचे और थाना एवं अन्य जगहों पर उनकी तलाश करने की बात कही. इसके बाद थानाध्यक्ष के आने के बाद जमादार फिरोज खान, दारोगा रश्मि एवं अन्य पुलिसकर्मी की मौजूदगी में वीडियो-फोटो कर उसके द्वारा अपने लापता पिता के रूम का ताला तोड़ा गया और देखा गया कि उनका मोबाइल, एटीएम, पर्स एवं उनके संबंधित कागजात और पर्सनल सामान वहीं पर मौजूद हैं. सिर्फ वह लापता थे. हालांकि लापता जमादार अवधेश कुमार यादव कहां गये और किसके साथ गये यह पता नहीं चल पाया है. वहीं इस मामले में जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिगाउ राम ने बताया कि उनके थाने में पदस्थापित जमादार अवधेश कुमार यादव इससे पहले भी एक बार अपना मोबाइल, एटीएम व पर्स एवं अन्य चीज कमरे में छोड़कर व कमरा दरवाजा बाहर से बंद के कहीं चले गये थे. कुछ दिन बाद वापस आ गये थे. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है. हालांकि पुलिस उनकी लगातार खोजबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें