चारपहिया वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने जाम की सड़क
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत देचना बाल के समीप चारपहिया वाहन की टक्कर से प्रभु मुसहर नामक 30 वर्षीय महादलित युवक की मौत हो गयी.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत देचना बाल के समीप चारपहिया वाहन की टक्कर से प्रभु मुसहर नामक 30 वर्षीय महादलित युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है. मृतक प्रभु मुसहर हसनबाजार थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी बिहारी मुसहर का पुत्र बताया जाता है. इधर इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह से ही देचना बाल के समीप बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. सड़क जाम के कारण इस मार्ग पर करीब चार घंटे तक आवागमन ठप रहा. मिली जानकारी के अनुसार पचरुखिया निवासी प्रभु मुसहर की ससुराल देचना बाल निवासी पुलिस मुसहर का घर है और प्रभु मुसहर शुक्रवार को अपनी ससुराल आया हुआ था. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे प्रभु मुसहर किसी कारण सड़क पार कर रहा था. इसी क्रम में सामने से तेज गति से आ रहे किसी चारपहिया वाहन ने प्रभु मुसहर को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में युवक की मौत हो गयी. इधर घटना की खबर मिलते ही शनिवार की अहले सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग देचना बाल के समीप सड़क पर ब्रेकर बनाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पीरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया. काफी प्रयास के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया गया. इस दौरान मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गये और अन्य सरकारी सहायता जल्द दिलाने का आश्वासन अधिकारी ने दिया. प्रभु मुसहर के असामयिक मौत से उसका पूरा परिवार सदमे में है. मृतक की पत्नी सुग्गा मुनी देवी का रो – रो कर बुरा हाल है. वहीं, मृतक के मासूम पुत्र करण और पुत्री फूलवंती के सिर से असमय ही पिता का साया उठ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है