बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत
थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव में शनिवार की सुबह बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.
संदेश.
थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव में शनिवार की सुबह बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर युवक को इलाज कराने को लेकर रेफरल अस्पताल संदेश लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने अस्पताल चिकित्सक पर गुस्सा करते हुए कुछ देर तक काफी हो- हंगामा मचाया. जिसके कारण चिकित्सक को छिपना पड़ा. ग्रामीणों के अनुसार थाना क्षेत्र के चिल्होस बंगला गांव निवासी रामव्रत चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र शिव चौधरी अपनी बहन की शादी की तैयारी अपने घर के छत पर कर रहा था. छत के बगल से बिजली का तार गुजरा हुआ था. जो काफी तेज हवा के कारण बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिसके कारण मौके पर शिव चौधरी की मौत हो गयी. जो बाद में ग्रामीणों ने इलाज कराने के लिए रेफरल अस्पताल संदेश लाया. जहां चिकित्सक ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक शिव चौधरी दो भाई चार बहन है. जिसमें शिव चौधरी बड़े भाई शम्भू कुमार से छोटा तथा चारों बहनों से बड़ा था. मृतक दोनों भाई बाहर में रहकर काम करते थे . सबसे छोटी बहन की शादी में अपने घर आया था. आज रविवार को छोटी बहन की बारात आने की पूरी तैयारी चल रही थी कि अचानक बहन की डोली उठने से एक दिन पहले भाई की अर्थी निकली. घर में कुछ घंटों पहले चारों तरफ शादी की गीत से आंगन गूंज रहा था. अचानक मौत से पूरे घर से लेकर आस पड़ोस में कोहराम मच गया. मृतक के माता का नाम चंद्रावती देवी तथा पत्नी रिंकी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.करेंट लगने से देहाडी मजदूर की मौत : उदवंतनगर.
थाना क्षेत्र के सरथुआं गांव में बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल जाने के दौरान हो गयी. मृतक युवक की पहचान सरथुआं गांव निवासी कृष्णा यादव का पुत्र रंजीत यादव (34) के रूप में की गयी. सरथुआं पंचायत के मुखिया राकेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सरथुआं गांव निवासी कृष्णा यादव का पुत्र रंजीत यादव मजदूरी करने आरा के जगदेव नगर गया था जहां नंगा बिजली तार की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर मौजूद लोग आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रंजीत की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल जाने के दौरान हुई. वह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है