Loading election data...

बिहार में भ्रष्टाचार पर सरकार सख्त, बर्खास्त अमीनों की होगी गिरफ्तारी, विभाग ने डीजीपी को लिखा पत्र

फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी पाने वाले बर्खास्त अमीन व कानूनगो को गिरफ्तार किया जायेगा. भू-अभिलेख के निदेशक जय सिंह ने मंगलवार को बर्खास्त अमीन व कानूनगो पर कार्रवाई और राशि वसूली के लिए बिहार पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 9:42 AM

पटना. फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी पाने वाले बर्खास्त अमीन व कानूनगो को गिरफ्तार किया जायेगा. सरकार ने इसको लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. भू-अभिलेख के निदेशक जय सिंह ने मंगलवार को बर्खास्त अमीन व कानूनगो पर कार्रवाई और राशि वसूली के लिए बिहार पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखा है. विभाग ने डीजीपी से आग्रह किया है कि वो स्थानीय थानों को निर्देशित करें कि बरखास्त अमीन और कानूनगो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.

2020 और 2021 की गयी थी नियुक्ति

बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्त कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में संविदा पर अमीन,कानूनगो और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति वर्ष 2020 और 2021 की गयी थी. राजस्व और भूमि सुधार विभाग की तरफ से जब बहाल कर्मियों के प्रमाण पत्रों की जांच की तो गड़बड़ी सामने आ गयी थी.

एफआइआर दर्ज करवाया गया था

अमीन बहाली में कई अभ्यर्थियों ने ऐसे संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिये हैं, जहां इस कोर्स की पढ़ाई तक नहीं होती है. जांच के बाद फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी पाने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाया गया था.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 23 रजिस्ट्रार गायब वेतन पर लगी रोक

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने राज्य के 23 निबंधन कार्यालयों के रजिस्ट्रार (निबंधक) का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया गया है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सुबह मुख्यालय स्तर से राज्य के सभी निबंधकों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की जाती है. दीपावली की छुट्टी के बाद मंगलवार को जब कार्यालय खुला तो फिर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हुई. इसमें 23 जिला एवं अवर निबंधक गायब मिले. पूछने पर पता चला कि ये निबंधक अवकाश पर हैं.

Next Article

Exit mobile version