9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव के तत्कालीन सहायक अवर निरीक्षक समेत चार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें क्या है मामला

Bhagalpur news: कहलगांव थाना क्षेत्र में आठ फरवरी 2019 को 14 वर्षीय छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म के एक मामले में गवाही नहीं देने वाले कहलगांव थाने में तैनात तत्कालीन सहायक अवर निरीक्षक कमलजीत कुमार समेत चार लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

भागलपुर . कहलगांव थाना क्षेत्र में आठ फरवरी 2019 को 14 वर्षीय छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म के एक मामले में गवाही नहीं देने वाले कहलगांव थाने में तैनात तत्कालीन सहायक अवर निरीक्षक कमलजीत कुमार समेत चार लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

महिला गवाह के खिलाफ भी वारंट जारी

विशेष पाक्सो न्यायाधीश लवकुश कुमार की अदालत ने कमलजीत कुमार के अलावा केस में कहलगांव निवासी दो महिला व झारखंड के गोड्डा जिला निवासी एक पुरुष व एक महिला गवाह के विरुद्ध शनिवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

बबरगंज थानाध्यक्ष पर केस दर्ज

वहीं, एक अन्य मामले में भागलपुर  बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक निवासी महेश मंडल ने धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप लगा बबरगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह, महिला सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में केस दर्ज कराया है.

बिहार में अपराध के ग्राफ पर डालें एक नजर 

बिहार में हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, जबकि डकैती, लूट, दुष्कर्म और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार के मामलों में कमी दर्ज की गई है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा वर्ष 2021 और 2022 की पहली तिमाही की तुलनात्मक रिपोर्ट इसी ओर इशारा कर रही है. साल 2021 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच राज्य में 640 हत्याएं दर्ज की गई थीं, जबकि इस साल जनवरी से मार्च तक 679 हत्याएं हुई हैं. इस तरह हत्या के मामलों में करीब छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

दुष्‍कर्म के मामलों में आई कमी 

पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछली तिमाही के मुकाबले इस साल डकैती में 4.2 प्रतिशत, लूट में 8.1 प्रतिशत, दुष्कर्म में 11.2 प्रतिशत जबकि एससी-एसटी अत्याचार के मामलों में 10.5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. वर्ष 2021 में 72 डकैती की तुलना में इस साल 69, 665 लूट की तुलना में इस साल 631, 357 दुष्कर्म की तुलना में 317, जबकि 1,548 एससी-एसटी अपराध की तुलना में 1,385 मामले दर्ज किए गए हैं.

अपराध – 2021 (जनवरी-मार्च) – 2022 (जनवरी-मार्च) 

  • हत्या – 640 – 679

  • डकैती – 72 – 69

  • लूट – 665 – 631

  • बलात्कार – 357 – 317

  • एससी-एसटी अत्याचार – 1,548 – 1,385

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें