बिहार में ट्रकचालकों से पैसा वसूली में दारोगा हुए गिरफ्तार, वसूली का वीडियो हुआ था वायरल

वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी हरकिशोर सिंह ने उन्हें निलंबित करते हुए गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2021 6:34 AM

आरा (भोजपुर). ट्रकचालकों से पैसा वसूली के मामले में चांदी थाने के एएसआइ जितेंद्र सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी हरकिशोर सिंह ने उन्हें निलंबित करते हुए गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.

एसपी ने बताया कि मंगलवार की रात चांदी थाने के एएसआइ जितेंद्र सिंह संदेश-चांदी पथ पर ट्रकचालकों से पैसे की वसूली कर रहे थे.

इस दौरान किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो की जांच की गयी, जिसमें एएसआइ दोषी पाये गये.

बुधवार को आरोपित एएसआइ जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि गलत काम करनेवाले पुलिसकर्मियों को छोड़ा नहीं जायेगा.

गौरतलब है कि पांच जनवरी को बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के पास ट्रैक्टरचालक से पैसा लेते दफादार विनय पांडेय को भी जेल भेजा गया था.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version