Bihar Crime News: आरा में बीते महीने 5 मार्च को तियर गांव में 12 वर्षीया बच्ची को गर्म आयरन से दागने के बाद गला दबाकर हत्या कर देने के मामले में एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा गठित टीम को सफलता मिली. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पारस गिरी के घर के समीप से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. दोनों का नाम नीतीश कुमार बताया जा रहा है. जबकि इस मामले में पहले ही मां- बेटी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. जबकि बलिया से पारस गिरी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था, जो नामजद अभियुक्त था.
इस कांड का खुलासा करते हुए एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 11 मार्च को तियर गांव में 12 वर्षीया बच्ची अंशु कुमारी को गर्म आयरन से दागने, इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद मेरे द्वारा जगदीशपुर एसडीपीओ राजीवचंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने पहले खुशी कुमारी से पूछताछ की, तो पता चला कि इस कांड में नीतीश कुमार एवं दूसरा युवक भी जिसका नाम नीतीश कुमार था, उनकी भी संलिप्तता है. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसके साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया, जिसने साक्ष्य को छुपाने का प्रयास किया था.
Also Read: बिहार में बारिश का अलर्ट: आज से 25 अप्रैल के बीच कब किन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें कहां जारी रहेगी गर्मी..
एसपी ने बताया कि तियर गांव निवासी फागू यादव के बेटे नीतीश कुमार, तियर निवासी वीरा यादव का बेटा नीतीश कुमार, जबकि कोर्ट में आत्मसमर्पण करनेवालों में कमलेश गिरी की पत्नी दुर्गा देवी एवं कमलेश गिरी की बेटी खुशी कुमारी शामिल है. जबकि बलिया से पहले ही पुलिस की टीम ने आरोपित पारस गिरी को गिरफ्तार कर लिया था.
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों लड़के ने बताया कि खुशी कुमारी के साथ अवैध संबंध था. इसकी जानकारी अंशु को लग गयी थी. यह बात सार्वजनिक न हो इसको लेकर खुशी कुमारी के साथ मिलकर दोनों लड़के डबल नीतीश ने हत्या का प्लान रचा. इसके बाद खुशी ने अंशु को बुलाकर गर्म आयरन से दाग कर गला दबाकर हत्या कर दी. इस पूरे काम में दुर्गा देवी ने मामला जानकर छुपाने का प्रयास किया. पुलिस ने वह आयरन जब्त कर लिया, जिससे अंशु कुमारी को जलाया गया था.
Published By: Thakur Shaktilochan