Bihar Land News: बिहार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश को लेकर लगातार कार्रवाई होती रही है लेकिन भ्रष्ट सरकारी कर्मियों के मनोबल बढ़ते ही जा रहे हैं. जमीन के दाखिल-खारिज में वसूली का खेल और इसकी शिकायत आए दिन सामने आती है. ऐसा ही कुछ मोतिहारी के छौड़ादानों में हो रहा था. जहां अंचल कार्यालय में पैसे उगाही के खेल की शिकायत लगातार सामने आ रही थी. अवैध उगाही की जांच के लिए अचानक ज्वाइंट सेक्रेटरी के नेतृत्व में टीम पहुंची और राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, इस मामले की शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि स्वयं सूबे के विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद ने की थी.
छौड़ादानो अंचल कार्यालय की ओर से जमीन का परिमार्जन और दाखिल-खारिज करने में पैसे की अवैध उगाही को लेकर बिहार सरकार के कानून मंत्री डॉ शमीम अहमद ने शिकायत की थी. जिसपर एक्शन लेते हुए राजस्व और भूमि सुधार विभाग के स्तर से तीन सदस्य वाली जांच दल का गठन किया गया था.
बुधवार को ये टीम अंचल कार्यालय पहुंच गयी और अवैध उगाही के आरोपों की जांच गहनता से शुरू कर दी. जांच टीम का नेतृत्व संयुक्त सचिव एसएएम कैसर कर रहे थे. उपसचिव व एक राजस्व अधिकारी इस टीम में शमिल रहे.
Also Read: लालू यादव की बहू अब तेज प्रताप यादव को लौटाएंगी पैसे, ऐश्वर्या राय को हाईकोर्ट जाना पड़ा महंगा
जांच में प्रथम दृष्टया खैरवा पंचायत के राजस्व कर्मचारी रंधीर कुमार शर्मा दोषी पाए गए जिन्हें मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में विभागीय संयुक्त सचिव ने एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. जांच टीम के अधिकारी ने बताया कि अभी जांच की प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया पूरी हो जाने पर इसका प्रतिवेदन विभाग को सौंप दिया जाएगा .
बता दें कि विधि मंत्री डॉ अहमद ने सीओ पंकज कुमार पर परिमार्जन और दाखिल खारिज के लिए पैसे की अवैध उगाही करने का आरोप 2 मई को भूमि सुधार विभाग को भेजे पत्र के जरिए लगाया था. इसी मामले में जांच की गयी है.
Published By: Thakur Shaktilochan