बिहार सिपाही परीक्षा के लिए करना था फर्जीवाड़ा, कांवरियों को ठहराने के नाम पर बुक करा लिया विवाह भवन

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के लिए एक कोचिंग संचालक ने कांवरियों को ठहराने के नाम पर विवाह भवन बुक कराया था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 8, 2024 9:40 AM

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में इस बार बेहद सख्त निगरानी की जा रही थी. बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाए गए सेंटर में किया गया. इस दौरान सेंधमारी की कोशिश करने में कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया. खगड़िया और भागलपुर में फर्जी प्रश्न-पत्र रटवाते हुए धराए हैं. खगड़िया में एक कोचिंग संचालक की काली करतूत सामने आयी है. जो एक विवाह भवन को कांवरियों को ठहरने के नाम पर बुक कराया और उसमें सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को फर्जी पेपर रटवा रहा था.

एसपी को मिली जानकारी, पुलिस ने डाली दबिश

खगड़िया एसपी को मंगलवार की रात 11 बजे एक जानकारी मिली कि परबत्ता बाजार स्थित चंद्रकमल विवाह भवन में सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का जुटान करवाया गया है जिन्हें प्रश्न-पत्र रटवाया जा रहा है. पुलिस ने फौरन उक्त जगह पर दबिश डाली. जानकारी सही साबित हुई और मौके पर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को पाया गया. सिपाही भर्ती के लिए उत्तर पुस्तिका रटाने के लिए अभ्यर्थियों को यहां जमा किया गया था. विभिन्न जिले के अभ्यर्थियों को उत्तर रटवाने के लिए यहां बुलाया गया था.

ALSO READ: सिपाही भर्ती: परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 25 शातिर गिरफ्तार, फर्जी प्रश्नपत्र रटवा रहे थे 10 जालसाज

कोचिंग की आड़ में चलता था फर्जीवाड़े का खेल

परीक्षार्थियों के पास से 71 प्रश्न पत्र, 92 उत्तर पुस्तिका, 68 ओएमआर सीट, 42 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए. हालांकि पुलिस ने दावा किया कि ये फर्जी प्रश्न-पत्र हैं. छात्रों के साथ जालसाजी की गयी है. इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड नयागांव गोढियासी निवासी कोचिंग संचालक दिवाकर कुमार है जो ऐसी ही जालसाजी करके करोड़ों रुपये का मालिक बन गया है. विजन क्लासेस नाम से यह कोचिंग चलाता है. बताया जाता है कि कोचिंग के आड़ में परबत्ता निवासी प्रिंस कुमार, शंभू कुमार के साथ मिलकर वह ये खेल वर्षों से खेल रहा था. परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर ये लोग खेल कर रहे थे. वहीं पुलिस द्वारा जालसाजों के पास से 42 मोबाइल बरामद किया गया. इन फोन से कई अहम राज बाहर आएंगे.

कांवरियों को ठहरने के लिए बुक कराया गया था विवाह भवन

खगड़िया के एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि कोचिंग संचालक दिवाकर ने इस विवाह भवन को कांवरियों के ठहरने के नाम पर बुक कराया था. पांच हजार रुपये में बुकिंग हुई थी. लेकिन विवाह भवन के अंदर दिवाकर परीक्षा को लेकर फर्जीवाड़ा का खेल खेल रहा था. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी पहुंच बड़े स्तर पर है और उसी ने इसे इतना बेखौफ बनाया था कि परबत्ता थाना से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित विवाह भवन में वह यह सब खेल कर रहा था. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version