नालंदा के अरुण ने किया था जेएसएससी का प्रश्नपत्र लीक, रांची पुलिस को है तलाश

जेएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड नालंदा का अरुण कुमार है. रांची पुलिस को अरुण कुमार की तलाश है. प्रश्नपत्र लीक होने के बाद पटना हाइकोर्ट के सेक्शन अफसर अभिषेक कुमार व अरुण कुमार का नाम सामने आया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2022 7:06 AM

पटना. जेएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड नालंदा का अरुण कुमार है. रांची पुलिस को अरुण कुमार की तलाश है. प्रश्नपत्र लीक होने के बाद पटना हाइकोर्ट के सेक्शन अफसर अभिषेक कुमार व अरुण कुमार का नाम सामने आया था.

पहले अभिषेक को गिरफ्तार किया

रांची पुलिस ने कुछ दिन पहले अभिषेक को गिरफ्तार किया. हालांकि, अरुण फिलहाल फरार है. अरुण व अभिषेक ने मिल कर एक कंपनी बना रखी थी. इसी कंपनी को प्रश्नपत्र सेट करने का ठेका भी मिला था.

सिपाही बहाली परीक्षा मामले में गिरफ्तार

इसके बाद प्रश्नपत्र लीक कर दिया. 2019 में पटना पुलिस ने अरुण को सिपाही बहाली परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन, जमानत पर निकलने के बाद फिर इस धंधे में लग गया.

पटना पुलिस भी जांच कर रही है

अरुण के बारे में पटना पुलिस भी जांच कर रही है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के कनीय अभियंता पद पर नियुक्ति के लिए तीन जुलाई को आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था.

Next Article

Exit mobile version