विपक्षी दल की बैठक में कांग्रेस से क्या चाहते हैं अरविंद केजरीवाल? जानें राज्यसभा में क्यों मांग रहे साथ..

विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान पटना पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी इस बैठक में लोकसभा चुनाव से अलग अपनी सरकार की समस्या का समाधान चाहती है और कांग्रेस से समर्थन की उम्मीद कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2023 7:37 AM

पटना में आज यानी शुक्रवार को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक है. भाजपा के खिलाफ नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं का पटना में महाजुटान हो रहा है. गुरुवार से ही विपक्षी दलों के नेताओं का पटना आने का सिलसिला शुरू हो गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गुरुवार को पटना पहुंचे. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी आए. आम आदमी पार्टी को इस बैठक में अपनी सरकार के लिए भी सहयोग की उम्मीद है.

दिल्ली पहुंचे आप के दो सीएम और एक सांसद

गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पटना पहुंचे. शुक्रवार को पटना में विपक्षी दलों की होने वाली अहम बैठक में ये नेता शामिल होंगे. वहीं इस बैठक में अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस से सहयोग की उम्मीद है. दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को दिया था लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इस फैसले को पलट दिया है. अब अरविंद केजरीवाल इसमें कांग्रेस से साथ देने की अपेक्षा करते हैं.

सांसद संजय सिंह बोले

पटना पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय खंडपीठ के फैसले को आठ दिनों के अंदर केंद्र सरकार ने बदल दिया . इससे साफ है कि केंद्र सरकार भारत के संघीय ढांचे को समाप्त करना चाहती है. उन्होंने कहा कि इससे देश में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है.

कांग्रेस से आम आदमी पार्टी को अपेक्षा

संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत बड़ा मुद्दा है. आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि शुक्रवार को हो रही विपक्षी दलों की महाबैठक में इस अध्यादेश पर सार्थक चर्चा हो और सहमति बने. आम आदमी पार्टी चाहती है कि कांग्रेस इस मसले पर राज्यसभा में विपक्ष का साथ दे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version