बिहार: अरवल में डायन बताकर निकाल ली दोनों आंखें, बेटे ने बताई हत्या की खौफनाक कहानी..

बिहार के अरवल जिले में एक बुजुर्ग महिला की डायन बिसाही के आरोप में हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के मल्ही पट्टी मोहल्ले एक महिला को अंधविश्वास में खौफनाक मौत मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 3:09 PM

बिहार के अरवल जिले में एक बुजुर्ग महिला की डायन बिसाही के आरोप में हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के मल्ही पट्टी मोहल्ले एक महिला को अंधविश्वास में खौफनाक मौत मिली है. दबंगों ने पहले बुजुर्ग महिला की दोनों आंखे निकाल ली उसके बाद हत्या कर दी. मृतक महिला का नाम लाखिया कुंवर (65 वर्ष) बताया जा रहा है. इस दलित महिला की निर्मम हत्या से इलाके में आक्रोश है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. साथ ही, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी कर रही है.

घर में अकेले रह रही थी मृतक महिला

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महिला लखिया कुंवर गांव में अकेली रह रही थी. उसका बेटा जमुना दास पिछले सप्ताह किसी शादी में शामिल होने के लिए गया था. सुबह लखिया कुंवर अपने घर से नहीं निकली. इसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खोलने के लिए खटखटाया. मगर दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद मृतक के बेटे को फोन पर सूचना दी गयी. जमुना दास जब लौटा तो अपनी मां की लाश देखकर हैरान रह गया. मृतक महिला के बेटे ने बताया कि कुछ दबंगों ने इससे पहले भी उसकी मां को डायन कहकर जान से मारने की धमकी दी थी.

Also Read: बिहार: बिजली बिल की परेशानी होगी दूर, स्मार्ट मीटर को मोबाइल से कर सकेंगे कनेक्ट, आपको मिलेगा ये लाभ
दो दिन पहले पड़ोसी ने की थी मारपीट

जमुना दास ने बताया कि दो दिन पहले ही उसके पड़ोसी शमशाद ने उसके घर में घुसकर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए मां के साथ मारपीट की थी. इसके साथ ही, उसे जान से मारने का धमकी भी दिया था. हालांकि, ग्रामीणों ने समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया. शुक्रवार को पड़ोसी ने मेरी मां को घर में अकेला पाकर हत्या कर दी और आंख भी निकाल लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयान पर शमशाद, मैहरूम समेत अन्य लोगों के विरूद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. मामले के बारे में थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version