18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर के कुख्यात अपराधी को अरवल पुलिस ने छोड़ा, थाना प्रभारी के खिलाफ ASP ने स्टेशन डायरी में की एंट्री

इसकी सूचना जब एएसपी रौशन कुमार को मिली तो उन्होंने तत्काल थाना पहुंच कर प्रभारी थाना प्रभारी अर्जुन प्रसाद के खिलाफ अरवल थाना में ही उनके खिलाफ स्टेशन डायरी में एंट्री कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अंकित के पास से अरवल पुलिस को उसके पास से कई मूल्यवान सामग्री भी मिली थी.

राजेश कुमार ओझा

भोजपुर के कुख्यात अपराधी अंकित को अरवल पुलिस ने छोड़ दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद भोजपुर पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दे दी है. इधर, मामले के तुल पकड़ने पर अरवल पुलिस अंकित की गिरफ्तारी के लिए भोजपुर में छापेमारी शुरू कर दी है. लेकिन, समाचार लिखे जाने तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दरअसल, यह पूरा मामला अरवल थाना से जुड़ा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि 16 नवंबर को वाहन चेकिंग के दौरान अरवल पुलिस ने तीन लोगों को बिना नंबर के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा. पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है. इसपर सवार तीन में से एक अंकित भोजपुर का कुख्यात अपराधी है. अंकित के खिलाफ भोजपुर में 19 से ज्यादा हत्या और रंगदारी के मामले दर्ज हैं. अंकित बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय का बेटा है. भोजपुर पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बहरहाल बाप – बेटा दोनों फरार हैं.

अंकित जनवरी 2021 में भोजपुर के चर्चित दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है. उक्त जानकारी मिलने के बाद भी अरवल के प्रभारी थाना प्रभारी अर्जुन प्रसाद ने इसकी सूचना भोजपुरी पुलिस को नहीं दी. लेकिन, इसकी सूचना भोजपुर पुलिस को किसी प्रकार से मिल गई. भोजपुर एसपी ने तत्काल इसकी सूचना अरवल एसपी को दी और भोजपुरी पुलिस की एक टीम कोईलवर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में अरवल रवाना कर दिया. लेकिन, भोजपुर पुलिस के अरवल पहुंचने से पहले ही अरवल पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार तीन में से दो नीतीश और सूरज को जेल भेज दिया. जबकि अंकित को छोड़ दिया.

भोजपुर का कुख्यात अपराधी है अंकित

भोजपुर पुलिस के अनुसार अंकित और उसका बाप सत्येंद्र पांडेय भोजपुर का कुख्यात अपराधी है. हत्या, रंगदारी और बालू के अवैध कारोबार से जुड़े उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. भोजपुर पुलिस निरंतर सत्येंद्र पांडेय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करते रहती है. लेकिन, पुलिस को अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली थी.

भोजपुर पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को की रिपोर्ट

अरवल पुलिस के खिलाफ भोजपुर पुलिस ने पुलिस मुख्याल को रिपोर्ट भेज दी है. इधर, इसकी सूचना मिलने के बाद अरवल पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. अरवल एसपी ने कहा हमारी पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह पूछने पर कि जिस पदाधिकारी से इस प्रकार की गलती हुई है क्या आप उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे ? अरवल एसपी ने इसपर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

एएसपी ने स्टेशन डायरी में की इंट्री

सूत्रों का कहना है कि 16 नवंबर की रात में जब इसकी सूचना एएसपी रौशन कुमार को मिली तो उन्होंने तत्काल थाना पहुंच कर प्रभारी थाना प्रभारी अर्जुन प्रसाद के खिलाफ स्टेशन डायरी में एंट्री कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अंकित के पास से कई मूल्यवान सामग्री भी अरवल पुलिस ने जब्त किया था. लेकिन, अरवल पुलिस ने उसकी एंट्री नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें