बोलेरो की ठोकर से अधेड़ की मौत
अहले सुबह निकला था घर से दूध लाने काको / घोसी : काको थाना क्षेत्र के धुरन विगहा गांव के समीप जहानाबाद-घोसी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो की ठोकर से एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक अमथुआ गांव निवासी नगीना चौधरी (55 वर्ष) बताया गया है. घटना […]
अहले सुबह निकला था घर से दूध लाने
काको / घोसी : काको थाना क्षेत्र के धुरन विगहा गांव के समीप जहानाबाद-घोसी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो की ठोकर से एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक अमथुआ गांव निवासी नगीना चौधरी (55 वर्ष) बताया गया है. घटना की सूचना मिलने पर काको थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.
काको बीडीओ नवकंज कुमार द्वारा परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक मृतक के परिजन को दिया गया. वहीं स्थानीय मुखिया प्रमिला देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दाह-संस्कार हेतु मृतक के परिजन को दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगीना चौधरी अहले सुबह नित्यक्रिया के बाद दूध लाने के लिए अपने गांव से पूरब धुरनविगहा जा रहे थे. इसी दौरान जहानाबाद से घोसी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनको ठोकर मार दी. इसके बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. इधर, गांव के लोग सुबह जब टहलने निकले, तो बीच सड़क पर नगीना चौधरी को गिरा देख, पहले इसकी जानकारी घर वालों को दी, तत्पश्चात इसकी सूचना काको थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही काको थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.