जलभरी के साथ मां शेरावाली प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़ा और गाजे-बाजे शामिल थे करपी (अरवल) : श्री सत चंडी मां शेरावाली प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का विराट आयोजन एनएच- 110 पर अवस्थित इमामगंज बाजार में संपन्न होगा. महायज्ञ का आयोजन गुरुवार से जलभरी के साथ शुरू होकर 16 जून शुक्रवार तक चलेगा. सुबह से ही श्रद्धालुओं ने कलश जलाहरण शोभायात्रा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 5:53 AM

शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़ा और गाजे-बाजे शामिल थे

करपी (अरवल) : श्री सत चंडी मां शेरावाली प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का विराट आयोजन एनएच- 110 पर अवस्थित इमामगंज बाजार में संपन्न होगा. महायज्ञ का आयोजन गुरुवार से जलभरी के साथ शुरू होकर 16 जून शुक्रवार तक चलेगा. सुबह से ही श्रद्धालुओं ने कलश जलाहरण शोभायात्रा के लिए लंबी लाइन लगाते हुए जय माता दी और जय मां शेरावाली के गगनचुंबी जयघोष से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़ा और गाजे-बाजे शामिल थे.
श्रद्धालुओं ने इमामगंज बाजार से लंबी दूरी तय कर किंजर पुनपुन नदी किनारे अवस्थित सूर्य मंदिर घाट पर याज्ञाचार्य चंद्रमौलि पाठक के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वृंदावन भरौली उत्तर प्रदेश के स्वामी शैलेंद्रा नंद सरस्वती के सानिध्य में कलश जलभरी की. इसके बाद यज्ञ मंडप के पास कलश स्थापना किये गये. नौ दिवसीय रुद्र शेरवाली प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ समिति के आयोजक कृष्णा गुप्ता, अध्यक्ष शशि कपूर सिन्हा, सचिव विष्णु प्रसाद ने बताया कि शाम में कथावाचक राकेश पांडेय जी और प्रवचनकर्ता कुमारी माया एवं जयंती शास्त्री जी के द्वारा माता के रूपों का वर्णन और नाम संस्कृतण किया जायेगा. रात्रि में वृंदावन के रासरंग के कलाकारों के द्वारा भव्य रासलीला का आयोजन होगा. जलभरी के दौरान किंजर पैक्स अध्यक्ष अनिकेत कुमार उर्फ छोटू सिंह के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच ठंडे पानी और चीनी से बने शरबत का वितरण किया गया. इस दौरान मुनचुन सिंह, शशि यादव, मोकीम अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version