ऑटो मेकैनिक की मौत, चालक फरार
हादसा. बोलेरो व बाइक में टक्कर करपी : किंजर थाना क्षेत्र के शंकरपुर इमामगंज के निकट बोलेरो व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोहरौल निवासी पवन कुमार अपनी बाइक से शंकरपुर की तरफ आ रहा था. इसी बीच बोलेरो गाड़ी से आमने-सामने मोटरसाइकिल […]
हादसा. बोलेरो व बाइक में टक्कर
करपी : किंजर थाना क्षेत्र के शंकरपुर इमामगंज के निकट बोलेरो व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोहरौल निवासी पवन कुमार अपनी बाइक से शंकरपुर की तरफ आ रहा था. इसी बीच बोलेरो गाड़ी से आमने-सामने मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी.
इसके फलस्वरूप पवन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही किंजर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा. बोलेरो का चालक भागने में सफल रहा. पुलिस बोलेरो को जब्त कर थाने ले गयी है. संवाद प्रेषण तक इस संबंध में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं कार्रवाई की जा सकी है. पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृत पवन करपी में टेंपो बनाने का काम करता था वह अपने घर से टेंपो बनाने के लिए करपी चला था. इसी बीच करपी की ओर से जा रही बोलेरो और उसकी बाइक में आमने-सामने की टक्कर शंकरपुर इमामगंज में हो गयी.