नाली के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 12 लोग हुए घायल

करपी (अरवल) : थाना क्षेत्र के ओरानीपुर गांव में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से छह-छह लोग जख्मी हो गये, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जाते हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि ओरानीपुर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 1:17 AM

करपी (अरवल) : थाना क्षेत्र के ओरानीपुर गांव में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से छह-छह लोग जख्मी हो गये, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जाते हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि ओरानीपुर गांव के बिंद टोला में नाली निर्माण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.

जिसे लेकर पहले भी झगड़े होते रहते थे. हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था. वहीं सोमवार को एक पक्ष के एक व्यक्ति ने नाली को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे विवाद बढ़ता चला गया और देखते-ही-देखते गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों से लाठी-डंडे निकलने लगे और एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ प्रहार होने लगा.

इससे तकरीबन दर्जनभर लोगों को चोटें आयीं. घटना की सूचना पाते ही करपी थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी. घायलों में उर्मिला देवी ,परशुराम बिंद, भूषण बंद ,कलिया देवी, रीता देवी, सहदेव बिंद गंभीर रूप से जख्मी हैं. पूरे घटनाक्रम पर करपी थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति के घर के दीवार से लग कर नाली गुजरती है.

दीवार से लेकर नाली गुजरने पर आपत्ति जताते हुए एक पक्ष के लोगों ने नाली को बंद कर दिया था. इसके कारण दूसरे पक्ष के घरों का पानी बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. जिसे लेकर पहले भी विवाद हुआ था, इस विवाद को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक कर सुलझा लिया गया था. लेकिन सोमवार को एक पक्ष की ओर से अचानक गाली-गलौज किये जाने से पुनः विवाद गहरा गया और मारपीट में तब्दील हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना से फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version