आंगनबाड़ियों केंद्रों पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण
कार्य का लिया जायजा करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार सामाजिक अंकेक्षण कार्य की जांच विभिन्न पदाधिकारियों ने की. बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार ने पुरैनिया, अईयारा, नगवा, कोचहसा एवं परियारी पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों का, बीडीओ ने रोहाई, दोरा, पुराण, खजुरी एवं करपी, सीओ […]
कार्य का लिया जायजा
करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार सामाजिक अंकेक्षण कार्य की जांच विभिन्न पदाधिकारियों ने की. बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार ने पुरैनिया, अईयारा, नगवा, कोचहसा एवं परियारी पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों का, बीडीओ ने रोहाई, दोरा, पुराण, खजुरी एवं करपी, सीओ अरविंद कुमार ने शहरतेलपा, बम्भई, रामपुरचाय, केयाल एवं बेलखरा तथा बीएओ ने मुरारी, शेरपुर, नरगा एवं चौहर पंचायतों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्य की जांच की. बीडीओ ने बताया कि कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता का अभाव देखा गया. वहीं कुछ केंद्रों पर लोगों की मौजूदगी अच्छी रही.
अनुश्रवण रिपोर्ट आज ही वरीय पदाधिकारियों को भेजी जायेगी. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष 20 जून एवं 20 दिसंबर को सामाजिक अंकेक्षण का कार्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जाता है.