वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
अरवल ग्रामीण : सांख्यिकी के जनक प्रो महालोनोविस का जयंति समारोह पूर्वक जिला सांख्यिकी कार्यालय में मनाया गया. इस अवसर पर प्रशासकीय सांख्यिकी विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सांख्यिकी के जनक के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर […]
अरवल ग्रामीण : सांख्यिकी के जनक प्रो महालोनोविस का जयंति समारोह पूर्वक जिला सांख्यिकी कार्यालय में मनाया गया. इस अवसर पर प्रशासकीय सांख्यिकी विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सांख्यिकी के जनक के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने शिक्षक को रोल निभाते हुए छात्रों से सांख्यिकी का जरूरत लाभ के अलावा अन्य बिंदुओं पर सवाल पूछा.
छात्रों ने जिला पदाधिकारी के सवाल को सही तरीके के साथ जवाब दिया. इस अवसर पर अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में सांख्यिकी के कारण ही पूर्व की जानकारी अल्प समय में मिल जा रही है. इसका मुख्य कारण सांख्यिकी है और इसी के बदौलत ही हम सभी प्रकार का डाटा शीघ्र संग्रहित कर लेते हैं. इन्होंने कहा कि पंचवर्षीय योजना में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीएउवि एवं असेम्बली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
जिसमें जीएउवि के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को बड़ा कप व द्वितीय स्थान वाले छात्रों को छोटा कम देकर पुरस्कृत किया गया और सभी अन्य विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने किया. इस अवसर पर असेंबली ऑफ गौड के शिक्षक मगलेश्वर शर्मा एवं जीएउवि के शिक्षक उपस्थित थे.