पोलियो ड्रॉप पिलाने का किया बहिष्कार
काको : प्रखंड क्षेत्र की मनियावां पंचायत के जमालपुर गांव के ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर पोलियो की दवा पिलाने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव के इर्द-गिर्द बिजली जलती है, परंतु इस गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. हमलोग कई बार प्रशासन व बिजली विभाग से […]
काको : प्रखंड क्षेत्र की मनियावां पंचायत के जमालपुर गांव के ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर पोलियो की दवा पिलाने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव के इर्द-गिर्द बिजली जलती है, परंतु इस गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. हमलोग कई बार प्रशासन व बिजली विभाग से गुहार कर चुके हैं. इसके बावजूद अब तक बिजली नहीं पहुंची है. जब तक इस गांव को बिजली से रोशन नहीं किया जायेगा तब तक हमलोग अपने बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलायेंगे. इनकार की सूचना पर पहुंचे बीडीओ नवकंज कुमार, चिकित्सा प्रभारी शिव कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख जितेश कुमार ने लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया, परंतु ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी तथा अपने-अपने बच्चों को दवा पिलाने से इनकार कर दिया.