रहने को घर नहीं, खाने को नहीं िमल रहा अनाज

अंधी पत्नी, दोनों पैर से दिव्यांग पति को नहीं मिल रहा सरकारी लाभ कुर्था (अरवल) : कुर्था प्रखंड की निधवां पंचायत के कैथालोदीपुर गांव निवासी गणेश राम दोनों पैर से विकलांग हैं, जबकि उनकी पत्नी आशा देवी दोनों आंख से अंधी हैं. दोनों वर्षों से सरकारी मदद की आस लगाये बैठे हैं. परंतु, उन्हें आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 6:14 AM

अंधी पत्नी, दोनों पैर से दिव्यांग पति को नहीं मिल रहा सरकारी लाभ

कुर्था (अरवल) : कुर्था प्रखंड की निधवां पंचायत के कैथालोदीपुर गांव निवासी गणेश राम दोनों पैर से विकलांग हैं, जबकि उनकी पत्नी आशा देवी दोनों आंख से अंधी हैं. दोनों वर्षों से सरकारी मदद की आस लगाये बैठे हैं. परंतु, उन्हें आज तक कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिला. बेबस व लाचार दंपती को सरकारी मदद दिलाने के लिए आज तक न तो कोई अधिकारी आगे आये और न ही जनप्रतिनिधि. इस बाबत पूछने पर विकलांग दंपती ने बताया कि ‘बाबू मेरा कोई आसरा नहीं है,
न रहने को घर है, न खाने को अनाज. साथ ही सिर पर एक बेटी की शादी का बोझ है. किसी तरह पति मजदूरी कर 50-60 रुपये कमा कर लाते हैं, जिससे गुजारा होता है. हमलोगों को अब तक न विकलांग पेंशन मिला है और न ही इंदिरा आवास का लाभ. किसी तरह फूस की झोंपड़ी बना कर उसी में गुजारा करती हूं. हालांकि कई बार लोगों के कहने पर बीडीओ साहब को आवेदन दिया था तथा अपनी विवशता से अवगत भी कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला. अब तो आये दिन यही चिंता लगी रहती है कि मेरी बेटी की शादी कैसे होगी. हालांकि गांव वाले कुछ न कुछ मदद कर देते हैं. परंतु, सरकारी लाभ अब तक नहीं मिल सका है.’ वहीं, बीडीओ विवेक कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. हम हर संभव प्रयास करेंगे तथा सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ के योग्य होंगे, तो उन्हें जरूर मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version