14 को प्रखंड मुख्यालय पर अनशन

सीओ पर लगाया उपेक्षित रवैये का आरोप कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर ग्राम वासी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए अंचलाधिकारी कुर्था द्वारा भूमि उपलब्ध न कराने को लेकर मथुरापुर के ग्रामीण आगामी 14 अगस्त को कुर्था प्रखंड मुख्यालय में आमरन अनशन करेंगे. उक्त आशय की जानकारी ग्रामीण अंबिका कांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 6:28 AM

सीओ पर लगाया उपेक्षित रवैये का आरोप

कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर ग्राम वासी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए अंचलाधिकारी कुर्था द्वारा भूमि उपलब्ध न कराने को लेकर मथुरापुर के ग्रामीण आगामी 14 अगस्त को कुर्था प्रखंड मुख्यालय में आमरन अनशन करेंगे. उक्त आशय की जानकारी ग्रामीण अंबिका कांत कुमार, दीपु कुमार, सत्येंद्र कुमार, रामविनय पासवान, कमलेश कुमार समेत 36 लोगों का हस्ताक्षर युक्त प्रेस बयान जारी कर दिया. जिसमें उल्लेख किया है
कि मेरे गांव में बिहार सरकार द्वारा नव सृजित प्राथमिक विद्यालय निर्माण के लिए कोड का आवंटन 30 सितंबर 2016 को ही कर दिया गया है, जिसकी कोड संख्या 10380701003 है. भूमि के अभाव में स्कूल का निर्माण अवरुद्ध है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुर्थ द्वार भूमि चिह्नित कर एनओसी की मांग अंचलाधिकारी कुर्था से की गयी. परंतु उन्होंने जमीन मुहैया नहीं करायी. ग्रामीण रामाशीष ठाकुर ने खाता संख्या 129 खेसरा 498 रकवा 14 डिसमिल जो बंदोबस्ती से प्राप्त है. दो कठ्ठा जमीन विद्यालय निर्माण के लिए 14 नवंबर 2016 को अंचलाधिकारी को भेजा गया. परंतु अब तक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं निर्गत नहीं किया गया.
ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी पर दस हजार रुपये घूस लेने का भी आरोप लगाया है. इस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी फिरोज एकवाल ने बताया कि बंदोबस्ती की जमीन को हम एनओसी नहीं दे सकते हैं. रहा सवाल पैसा लेने का तो आरोप कुछ भी लगा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version