profilePicture

बारिश से खेती कार्य में तेजी

करपी (अरवल) : लगातार हो रही बारिश के बाद खेती कार्यों में तेजी आ गयी है. प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपनी शुरू हो गयी है. खेतों में मनोहारी गीतों के साथ महिला मजदूर धान की रोपनी करने लगी हैं. इससे बधार में उत्सवी माहौल कायम हो गया है. हालांकि अभी तक धान की रोपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 3:53 AM

करपी (अरवल) : लगातार हो रही बारिश के बाद खेती कार्यों में तेजी आ गयी है. प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपनी शुरू हो गयी है. खेतों में मनोहारी गीतों के साथ महिला मजदूर धान की रोपनी करने लगी हैं. इससे बधार में उत्सवी माहौल कायम हो गया है. हालांकि अभी तक धान की रोपनी के लिए पर्याप्त बारिश नहीं हुई है, फिर भी मौसम के बदले मिजाज ने किसानों को बल प्रदान किया है. इलाके में हुई बारिश और डीजल पंप सेट के सहारे किसान अपने खेतों में पानी कर धान रोपने के कार्यों में जुटे हैं.

सावन का पहला पखवारा धान रोपने के लिए सबसे उपयुक्त समय माना जाता है. हालांकि इलाके के अधिकतर जल स्रोतों में अब भी पानी नहीं है. किसान रामाधार शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष हमलोगों की मेहनत की कमाई को बाढ़ अपने साथ बहा कर ले गयी थी. लेकिन, इस वर्ष अभी तक बाढ़ की संभावना नजर नहीं आ रही है. वहीं, करपी के बीइओ अरुण कुमार ने बताया कि अब तक क्षेत्र में लगभग सात प्रतिशत रोपनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version