पटना के लिए रवाना हुए शिवभक्त

किंजर (अरवल) : किंजर नवयुवक संघ की ओर से लगभग 300 युवक गाने-बाजे के साथ किंजर बाजार से पटना स्थित गायघाट के लिए रवाना हुए. सभी श्रद्धालु गायघाट में रात्रि विश्राम कर सुबह लगभग चार बजे जलभरी कर देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वर नाथ के लिए प्रस्थान करेंगे. श्रद्धालु लगभग 120 किमी यात्रा कर बाबा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 2:59 AM

किंजर (अरवल) : किंजर नवयुवक संघ की ओर से लगभग 300 युवक गाने-बाजे के साथ किंजर बाजार से पटना स्थित गायघाट के लिए रवाना हुए. सभी श्रद्धालु गायघाट में रात्रि विश्राम कर सुबह लगभग चार बजे जलभरी कर देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वर नाथ के लिए प्रस्थान करेंगे. श्रद्धालु लगभग 120 किमी यात्रा कर बाबा के दरबार में सोमवार को जलाभिषेक करेंगे. हालांकि गायघाट से देवकुंड के रास्ते में कांवरियों के लिए प्रशासन व प्रतिनिधियों द्वारा कोई भी सुविधा प्रदान नहीं की गयी है.

कांवरिया संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष देवकुंड में कांवरियों की संख्या बढ़ती जा रही है और सरकार द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. अगर देवघर की तरह सरकार व जनप्रतिनिधियों द्वारा सुविधा उपलब्ध करायी जाये, तो देवघर की तरह बिहार के देवकुंड में भी कांवरियों की भीड़ लगनी शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version