खजूरी में डायरिया का कहर, आठ मरीज भरती
मुहिम. गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का आदेश अरवल : खजूरी पंचायत के सवर बिगहा के डायरिया से पीड़ित अाठ लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में तैनात डाॅ विशाल कुमार राणा ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं. सभी को डीएनएस ,आरएल […]
मुहिम. गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का आदेश
अरवल : खजूरी पंचायत के सवर बिगहा के डायरिया से पीड़ित अाठ लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में तैनात डाॅ विशाल कुमार राणा ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं. सभी को डीएनएस ,आरएल का स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को की शाम सुशीला देवी को उलटी शुरू हुई . जिसे सामान्य समझ कर इलाज में लापरवाही की गयी एवं ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया. उनकी स्थिति बिगड़ती चली गयी
और देखते-ही-देखते कई लोग डायरिया से अाक्रांत हो गये. शनिवार की सुबह सुशीला देवी, ललिता देवी, मानमती देवी, चानो देवी, रेणु देवी, रवींद्र कुमार समेत कई लोगों काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ग्रामीणों के सहयोग से पहुंचाया गया. बताया जाता है कि पीड़ित लोगों ने छाता (गोबरछत्ता)की सब्जी खायी थी. इधर, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने सदर अस्पताल पहुंच कर रोगियों का हाल-चाल लिया. करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि उक्त परिवार के घर के अगल-बगल दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है एवं गांवों में ओआरएस का वितरण करने को कहा गया है.