नाव पलटी, तैर कर छह सवार बचे, नाविक धराये

बाढ़ : हरा चारा लदी ओवरलोडेड नाव सोमवार की दोपहर को बाढ़ के अचुआरा गांव के पास गंगा नदी के बीच मंझधार में अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना के दौरान करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही. इस दुघर्टना में नाव पर सवार 6 लोग किसी तरह पानी में तैर कर सुरक्षित किनारे पहुंचे. खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 4:22 AM

बाढ़ : हरा चारा लदी ओवरलोडेड नाव सोमवार की दोपहर को बाढ़ के अचुआरा गांव के पास गंगा नदी के बीच मंझधार में अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना के दौरान करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही. इस दुघर्टना में नाव पर सवार 6 लोग किसी तरह पानी में तैर कर सुरक्षित किनारे पहुंचे. खबर मिलते ही अधिकारियों व ग्रामीणों का जत्था मदद के लिए पहुंचा. अधिकारियों ने जांच के बाद एक नाविक को हिरासत में लेकर बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है.

अचुआरा 6 नंबर टावर के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे गंगा दियारा के रतनपुर से मलाही गांव के लिए 6 सवारियों को लेकर नाव खुली. इस नाव पर दियारा में होने वाले घास के बंडल लादे गए थे. जांच अधिकारियों के अनुसार नाव पर क्षमता से अधिक बंडल थे. जैसे ही अचुआरा 6 नंबर टावर के पास नाव पहुंची तो वह गंगा नदी के तेज प्रवाह के कारण डगमगाने लगी. कुछ देर बाद ही नाव असंतुलित होकर पलट गयी. इसके बाद नाव पर सवार मलाही गांव निवासी रविंद्र राय, नीतीश, विकास व धनंजय सहित दो अन्य लोग चारे के बंडल के सहारे तैरते हुए किसी तरह किनारे आये. वहीं अफरातफरी मचने के बाद गांव से मिथलेश यादव, गेनहारी राय, सुरो राय सहित कई ग्रामीण नाव पर सवार होकर मदद के लिए पहुंचे.
घटना की सूचना पाते ही बाढ़ के बीडीओ डॉ मूनआरिफ रहमान तथा अंचलाधिकारी चन्द्रकांत सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. नाव को अवैध पाया गया. सीओ द्वारा नाव अवैध परिचालन को लेकर पछियारी मलाही गांव निवासी रविंद्र राय को हिरासत में लेने के बाद कार्रवाई करने के लिए बाढ़ थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
कास के बंडल ने बचायी जान
नाव पर सवार 6 लोगों की जान दियारा में होने वाले कास नामक घास के बंडल ने बचायी. लंबे होने वाले इस घास के बंधे होने के कारण लोग इसे पकड़ कर तैरने लगे. इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
मदद के लिए निकली नाव भी अवैध मिली
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान गंगा नदी में डुब रहे लोगों की मदद करने के लिए गयी नाव भी अवैध पाई गयी. इसके लिए सीओ ने मसुदविगहा गांव निवासी रामप्रीत राय पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. सीओ ने बताया कि उनके स्तर से कई बार गंगा नदी में चलने वाले नाविकों को अपनी नाव निबंधित कराने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद निर्देश का पालन नहीं किया गया. नाविकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन विभाग के गाइड लाइन के अनुसार कार्रवाई करते हुए नाव को भी जब्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version