देर रात ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा शव
कार्रवाई. अरवल में युवक की हत्या का मामला एसडीएम, डीएसपी के वार्ता के बाद हुआ समझौता करपी : कड़ी मशक्कत के बाद देर रात पुलिस को खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के मुंगीला ग्राम निवासी मृतक 15 वर्षीय निरंजन कुमार का शव उठाने में सफलता मिली. इसके पूर्व इमामगंज में एनएच 110 जाम करने के बाद […]
कार्रवाई. अरवल में युवक की हत्या का मामला
एसडीएम, डीएसपी के वार्ता के बाद हुआ समझौता
करपी : कड़ी मशक्कत के बाद देर रात पुलिस को खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के मुंगीला ग्राम निवासी मृतक 15 वर्षीय निरंजन कुमार का शव उठाने में सफलता मिली. इसके पूर्व इमामगंज में एनएच 110 जाम करने के बाद पुलिस व आक्रोशित ग्रामीणों के बीच पथराव और फायरिंग की घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ग्रामीण शव को लेकर मुगीला चले गये थे. सूचना मिलते ही अरवल एसडीएम यशपाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र कुमार व पालीगंज के बीडीओ प्रशांत कुमार,पालीगंज एसडीएम विनोद यादव, पालीगंज के डीएसपी मिथिलेश कुमार चौरसिया मुंगीला गांव पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत की.
मुंगीला गांव में उपस्थित माले के जिला सचिव महानंद माले नेता उपेंद्र पासवान माले नेता व रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव राजनारायण चौधरी ने मृतक के परिजनों की ओर से पहल करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की. नेताओं ने मुखिया पति की पिटाई व हिरासत में लिये जाने की निंदा की. नेताओं ने खीरी मोड़ के थानाध्यक्ष विभूति भूषण कुमार पर कार्रवाई करने के मांग की. नेताओं ने कहा मृतक के पिता अकलू बिंद के दो बच्चों व एक भतीजे की हत्या अब तक हो चुकी है इस मामले की गहराई से जांच की जाये. स्पेशल टीम गठित कर उसमें पालीगंज के एडिशनल एसपी व अरवल के डीएसपी के नेतृत्व में जांच करायी जाये. इन सारी मांगों को रखने के बाद वरीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस मामले की गहराई से जांच करायी जायेगी व मृतक के आश्रित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा. पारिवारिक लाभ योजना के तहत व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तत्काल राशि दिये जाने के बाद मृतक के परिजनों ने शव प्रशासन के सुपुर्द किया. रविवार रात 10:30 बजे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
प्राथमिकी दर्ज: खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के मुगीला ग्राम निवासी 15 वर्षीय निरंजन कुमार की हत्या के मामले में मृतक के भाई सहजानंद विंद के बयान पर करपी थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. विदित हो कि शनिवार की शाम मुगीला गांव निवासी निरंजन कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को रामनगर गांव के बधार में पेड़ से लटका दिया था.