profilePicture

चौथी सोमवारी पर आज बराबर में उमड़ेंगे श्रद्धालु

मखदुमपुर : जिले के ऐतिहासिक प्राकृतिक घटाओ से परिपक्त बराबर पहाड़ स्थित सेद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी है. सावन की चौथी सोमवारी को लेकर पहाड़ी इलाका में श्रद्धालुओं की भीड़ रेलम पेल लगी हुई है. पूरा पहाड़ी इलाका पीले व गेरुआ वस्त्रों से पटा हुआ है जिसे जहां जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 8:21 AM
मखदुमपुर : जिले के ऐतिहासिक प्राकृतिक घटाओ से परिपक्त बराबर पहाड़ स्थित सेद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी है. सावन की चौथी सोमवारी को लेकर पहाड़ी इलाका में श्रद्धालुओं की भीड़ रेलम पेल लगी हुई है.
पूरा पहाड़ी इलाका पीले व गेरुआ वस्त्रों से पटा हुआ है जिसे जहां जगह मिली वह वहीं पर अपना चादर बिछाकर आराम कर रहे थे. पहाड़ी इलाका बने यात्री शेडों में कदम रखने की जगह नहीं थी. पहाड़ी इलाके में जिधर भी देखो केवल पीले वस्त्र पहने श्रद्धालु ही नहर आ रहे थे. वहीं हथियाबोर, पतालगंगा एवं गाय घाट में बने धर्मशाला में खड़े होने की भी जगह नहीं थी.
हिलसा थाना दनियावां गांव से आये श्रद्धालुओं ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से सोमवारी को बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करते आ रहे हैं. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर में गर्व गृह में अरघा सिस्टम लगाया है. कोई भी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करेंगे. बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए 41 मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है.

Next Article

Exit mobile version