आयुष डॉक्टर के भरोसे अस्पताल
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन की कमी घोसी (जहानाबाद) : गांव देहात में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से भारथु गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गयी थी. परंतु आज आयुष डाॅक्टर के सहारे चल रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र. जबकि स्थापना के समय से ही दो डाॅक्टर दो एएनएम, एक […]
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन की कमी
घोसी (जहानाबाद) : गांव देहात में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से भारथु गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गयी थी. परंतु आज आयुष डाॅक्टर के सहारे चल रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र. जबकि स्थापना के समय से ही दो डाॅक्टर दो एएनएम, एक लिपिक, एक फार्मासिस्ट व एक अनुसेवक का पद स्वीकृत है.
आज इस अस्पताल में एक आयुष डाॅक्टर दो एएनएम समेत दो आउटसोर्सिंग के कर्मी के सहारे चल रहा है. इस अस्पताल में फार्मासिस्ट एवं एमबीबीएस डाॅक्टर का पद खाली पड़ा है कार्यरत डॉक्टर से पूछने पर बताया कि इस अस्पताल में इमरजेंसी एवं ओपीडी भी चलता है. इस अस्पताल में जीवन रक्षक दवा का घोर अभाव है. 32 प्रकार की दवा में मात्र 20 तरह की दवा है.
भवन का अभाव रहने के कारण कार्य करने में काफी परेशानी होती है. पेयजल व बिजली की उत्तम व्यवस्था है. जब इस सिलसिले में ग्रामीणों से संपर्क किया तो बताया कि इस अस्पताल में न तो दवा है नहीं कोई समुचित इलाज के लिए डाॅक्टर. जब आपको आयुष डाॅक्टर देखते हैं तो आयुर्वेदिक दवा मिलना चाहिए परंतु आयुर्वेदिक दवा नहीं रहने के कारण आयुष डाॅक्टर को काफी परेशानी होती है.
स्वास्थ्य केंद्र में कर्मी की काफी कमी है. इसके बावजूद भी मरीजों को अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही है. समस्याओं को लेकर वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी है.
अजय कुमार, प्रभारी डॉक्टर