विवाहिता की जला कर हत्या, शव सोन से बरामद

बिहटा : थाना क्षेत्र के पाली गांव में दहेज लोभियो द्वारा विवाहिता की जलाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने छापेमारी कर सोन से झुलसी विवाहिता का शव बरामद कर लिया. इस संबंध में मृतक लक्ष्मी देवी के पिता बिहटा पहाड़पुर निवासी प्रवेश यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 6:11 AM

बिहटा : थाना क्षेत्र के पाली गांव में दहेज लोभियो द्वारा विवाहिता की जलाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने छापेमारी कर सोन से झुलसी विवाहिता का शव बरामद कर लिया. इस संबंध में मृतक लक्ष्मी देवी के पिता बिहटा पहाड़पुर निवासी प्रवेश यादव ने बिहटा थाना में बेटी का पति भोला उर्फ पिंटू यादव, ससुर सेठ यादव, सास और देवर के द्वारा दहेज के लिए जलाकर मार डालने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. लेकिन सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार बताये जा रहे है.

जानकारी के अनुसार प्रवेश यादव अपनी बेटी लक्ष्मी की शादी बीते छह साल पूर्व पाली निवासी सेठ यादव के पुत्र पिंटू उर्फ भोला के साथ किया था. लेकिन शादी के दो साल बाद से लक्ष्मी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना पर कई बार पंचायती भी किया गया था. बीते रात उसकी जलाकर हत्या कर दिया गया. वहीं हत्या की सूचना विवाहिता के परिजनों को मिलते ही परिजन बिहटा पुलिस को लेकर घर जब पंहुचा तब घर पर कोई नहीं था. वहीं सोन में छापेमारी करने पर अपराधी शव को सोन में फेंक कर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version