सावन महोत्सव में झूमे बच्चे
करपी(अरवल) : एसजेपी इंटरनेशनल स्कूल खजूरी में शनिवार को सावन महोत्सव व रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांधा. बच्चे महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित थे. प्रतियोगिता में विद्यालय के सारे बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में यमुना हाउस को प्रथम गंगा और सरस्वती हाउस को दूसरा […]
करपी(अरवल) : एसजेपी इंटरनेशनल स्कूल खजूरी में शनिवार को सावन महोत्सव व रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांधा. बच्चे महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित थे. प्रतियोगिता में विद्यालय के सारे बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में यमुना हाउस को प्रथम गंगा और सरस्वती हाउस को दूसरा तथा कृष्णा हाउस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि पूरे विद्यालय के बच्चों को इन समूहों में बांट कर उनके बीच राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
श्रावण मास में भाई-बहन के पवित्र प्यार का पूरे भारत में अपना एक अलग स्थान है. इसी को देखते हुए विद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिता कराने का फैसला लिया गया. प्रतियोगिता में कुमारी अमृता रंजन राय, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, साक्षी कुमारी, रागिनी कुमारी, शशि कुमार, रोशनी सिंह, प्रियांशु रंजन, रितिक कुमार, तृप्ति राज, अभिजीत कुमार, आमंत्रण, सुप्रिया सिन्हा समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के उपरांत छात्राओं ने अपने साथ पढ़ने वाले भाइयों को उत्सवी माहौल में राखी बांध कर उत्सव मनाया. निर्णायक मंडली में शिक्षक योगेश मोहन व अजीत कुमार तथा इस मौके पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थीं .