वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध कर सुरक्षा का लिया संकल्प

अरवल : रक्षाबंधन के अवसर पर जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में वृक्ष सुरक्षा का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया. इस अवसर पर डीएम, एसडीओ के अलावे अन्य पदाधिकारियों ने वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया. यह कार्यक्रम वन विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 4:29 AM

अरवल : रक्षाबंधन के अवसर पर जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में वृक्ष सुरक्षा का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया. इस अवसर पर डीएम, एसडीओ के अलावे अन्य पदाधिकारियों ने वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया. यह कार्यक्रम वन विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था. अपने संबोधन में डीएम ने का कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है. वृक्ष के बगैर मनुष्य का जीवन सुरक्षित नहीं है.

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को एक-एक वृक्ष लगाने के साथ-साथ वृक्षों की सुरक्षा के लिए संकल्प भी दिलाया गया. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश कुमार पाठक ने बताया कि वृक्ष सुरक्षा के अवसर पर समाहरणालय के परिसर में 11 वृक्ष पदाधिकारियों द्वारा लगाया गया है. अन्य वृक्षों की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही लोगों को पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने के लिए आहवान भी किया गया क्योंकि पॉलीथीन के द्वारा पर्यावरण को काफी हानि पहुंचता है.

Next Article

Exit mobile version