शीघ्र बनेगा पर्यटन स्थल
घोषणा . देवकुंड में भगवान राम ने स्थापित िकया था िशवलिंग पर्यटन मंत्री ने लिया रूपरेखा का जायजा बाबा दूद्धेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना की करपी ( अरवल ) : देवकुंड को शीघ्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसकी रूपरेखा तय की जा रही है. जल्द ही देवकुंड देश के मानचित्र पर पर्यटन […]
घोषणा . देवकुंड में भगवान राम ने स्थापित िकया था िशवलिंग
पर्यटन मंत्री ने लिया रूपरेखा का जायजा
बाबा दूद्धेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना की
करपी ( अरवल ) : देवकुंड को शीघ्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसकी रूपरेखा तय की जा रही है. जल्द ही देवकुंड देश के मानचित्र पर पर्यटन स्थल के रूप में दिखेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने देवकुंड में कहीं. अरवल-औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित भगवान भोलेनाथ की नगरी देवकुंड में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है. राजद के साथ गठबंधन सरकार में राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हावी थे. इसके कारण देवी-देवताओं की नगरी का विकास नहीं हो रहा था.
नीतीश कुमार के भाजपा के साथ आ जाने से अब देवी-देवताओं की नगरी को विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि भगवान भोलेनाथ की नगरी देवकुंड में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के द्वारा स्थापित शिवलिंग है, जो नीले पत्थर का बना हुआ है. इस बाबा की नगरी में सर्वप्रथम च्यवन ऋषि की पत्नी सुकन्या ने छठ व्रत का आरंभ किया था. वहीं पर्यटन मंत्री ने औरंगाबाद जिले के गोह विधायक मनोज शर्मा को धन्यवाद दिया कि इस भोलेनाथ की नगरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देवकुंड को पर्यटन स्थल का दर्जा देने को लेकर शीघ्र ही औरंगाबाद जिले के डीएम के साथ बैठक कर पूरी जानकारी हासिल करेंगे. उपस्थित लोगों ने मंत्री के इस घोषणा पर धन्यवाद दिया. वहीं गोह के विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि करपी कांवरिया संघ की देन है की देवकुंड में पर्यटन मंत्री को कार्यक्रम का आयोजन कर इसके विकास के लिए संकल्पित होना पड़ा.
गोह विधायक ने बताया कि यहां की समस्या एवं महत्ता को उन्होंने सदन में भी उठाया था. इसको लेकर पर्यटन मंत्री ने आज का दिन चयनित किया. उन्होंने अरवल जिले के करपी कांवरिया संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी समेत स्थानीय लोगों का धन्यवाद दिया. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व करपी कांवरिया संघ ने देवकुंड को पर्यटन स्थल का दर्जा देने के लिए 24 घंटे का उपवास रखा था. इसको विधायक मनोज शर्मा की पहल पर समाप्त किया गया. इसके पूर्व बिहार के पर्यटन मंत्री ने बाबा दूद्धेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना की. उसके बाद शिव -पार्वती विवाह स्थल से लाया गया अग्निकुंड का दर्शन किया.
पर्यटन मंत्री ने मठ के महंत स्वामी कन्हैया नंद पुरी से विस्तृत जानकारी हासिल की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने की. कार्यक्रम में औरंगाबाद जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, जिला महामंत्री रवि शंकर शर्मा ,अरवल जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार, अरवल किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरदार रणविजय सिंह आदि उपस्थित रहे.