कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, दर्जनों घर िगरे
रतनी : रतनी प्रखंड में बलदइया व मोरहर नदी में आयी बाढ़ के कारण जहां बधार जलमग्न हो गया है. वहीं कई गांवों के घरों में पानी घुस गया है. इतना ही नहीं दर्जनों फुसनुमा मकान ध्वस्त हो गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक फरीदपुर गांव निवासी नागेंद्र पासवान, तपेश्वर पासवान, हमेश दास का घर […]
रतनी : रतनी प्रखंड में बलदइया व मोरहर नदी में आयी बाढ़ के कारण जहां बधार जलमग्न हो गया है. वहीं कई गांवों के घरों में पानी घुस गया है. इतना ही नहीं दर्जनों फुसनुमा मकान ध्वस्त हो गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक फरीदपुर गांव निवासी नागेंद्र पासवान, तपेश्वर पासवान, हमेश दास का घर ध्वस्त हो चुका है. वहीं सुल्तानपुर गांव निवासी बुधानी विंद, लक्ष्मण विंद, रामईश्वर विंद, उचिटा निवासी सूदर्शन विंद, आलमपुर निवासी गोरख दास का घर ध्वस्त हो गया. उपरोक्त बातों की जानकारी बीडीओ मुकेश कुमार ने दी.
बाढ़ की मार झेल रहे है किसान :जहानाबाद. जिले के राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ के महासचिव रामेश्वर सिंह एवं सुदय यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि नदियों में अधिक पानी आने के कारण जिले के किसान बाढ़ की मार झेल रहे है. जिले के किसानों को इन दिनों काफी परेशानी बढ़ गयी है. बाढ़ की पानी से अधिकांश जगहों की फसल डूबा पड़ा है. सैकड़ों एकड़ में लगे धान की फसल बरबाद होने की चिंता सता रही है. फल्गु ,दरधा, बलदइया नदी के तटबंध देखभाल नहीं होने के कारण कई जगहों पर टूट गया है. नदी का पानी खेत में फैल गया है. नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में अगर शपथ ग्रहण के लिए सबसे ऊपरी पायदान पर नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री के तौर पर नाम आयेगा.