उचक्कों ने महिला के 18500 रुपये उड़ाये

दो युवकों ने घटना को दिया अंजाम... पुलिस ने कहा, खंगालेंगे सीसीटीवी करपी (अरवल ) : किंजर थाना क्षेत्र के नगला ग्राम निवासी शबनम प्रवीण पति मो जहूर अंसारी से उचक्कों ने बैंक शाखा से 18500 रुपये ले उड़े. पीड़ित महिला के अनुसार बुधवार को समय 12:30 बजे किंजर बाजार स्थित मध्य बिहार की शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:30 AM

दो युवकों ने घटना को दिया अंजाम

पुलिस ने कहा, खंगालेंगे सीसीटीवी
करपी (अरवल ) : किंजर थाना क्षेत्र के नगला ग्राम निवासी शबनम प्रवीण पति मो जहूर अंसारी से उचक्कों ने बैंक शाखा से 18500 रुपये ले उड़े. पीड़ित महिला के अनुसार बुधवार को समय 12:30 बजे किंजर बाजार स्थित मध्य बिहार की शाखा से 45 हजार रुपये की निकासी की. निकासी के बाद महिला अपनी बेटी के साथ बैठकर पैसा मिला रही थी तभी पहले से बैठे दो युवक पैसा एक्सचेंज करने को कहा. महिला उनके झांसे में आ गयी. पीड़ित महिला का पैसा लेकर दोनों युवक चंपत हो गये. पीड़ित महिला को जब शक हुआ तो पीछा किया, लेकिन तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे.
उक्त महिला ने इस घटना की सूचना बैंक शाखा के कार्यालय सहायक प्रकाश कुमार को दी. बैंककर्मी ने सीसीटीवी फुटेज उक्त महिला को दिखाया. किसी भी बैंककर्मी और ड्यूटी में तैनात चौकीदार को उन उच्चकों के बारे में स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. पीड़ित महिला किंजर थाने में लिखित सूचना दी है. थानाध्यक्ष संदीप ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा खंगाला जायेगा. अगर उक्त युवक की पहचान होती है तो नामजद एफआइआर होगी. अगर चेहरा पहचान में नहीं आता है तो अज्ञात एफआइआर कर मामले की छानबीन की जायेगी. इस तरह की घटना पूर्व में भी घटी है फिर भी प्रशासन नहीं चेत रहा है.