छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी
करपी : राष्टीय कृमि दिवस के अवसर पर वंशी प्रखंड क्षेत्र के कलवलिया विगहा मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. रैली को प्रखंड महाराणा यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सभी छात्र अलबेंडाजोल के टेबलेट खायेंगे. सभी विद्यालय में यह दवा उपलब्ध करा दी गयी है. […]
करपी : राष्टीय कृमि दिवस के अवसर पर वंशी प्रखंड क्षेत्र के कलवलिया विगहा मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. रैली को प्रखंड महाराणा यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सभी छात्र अलबेंडाजोल के टेबलेट खायेंगे. सभी विद्यालय में यह दवा उपलब्ध करा दी गयी है. यह दवा पेट से संबंधित है. पेट से ही विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है. इसलिए निरोग रहने के लिए सभी को यह दवा खाना जरूरी है प्रभातफेरी निकाल इसके बारे लोगों को जानकारियां दी है, लेकिन फिर भी आप अपने पास पड़ोस के सभी बच्चों को विद्यालय में आने के लिये प्रेरित जरूर करेंगे. साथ ही स्वच्छता से संबंधित नारे भी लगाएंगे.