करपी : बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में अनशन पर बैठे अनशनकारियों के समर्थन में अनशनकारियों की पत्नियों व उनके परिजनों ने भी अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशनकारियों की हौसला अफजाई की. शनिवार को सुबह जब अनशनकारियों में कुछ की हालत बिगड़ने की सूचना मिली तो उन्हें स्लाइन चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया,
लेकिन यह सूचना अनशन पर बैठे लोगों के घर पहुंची तो उनकी पत्नियों व उनके बच्चे परिजनों समेत अन्य महिलाओं ने भी अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशनकारियों के हौसला को बुलंद करते हुए कई घंटे उनके साथ अनशन स्थल पर बैठीं. अनशन पर बैठी महिला उषा देवी, ज्योति कुमारी इत्यादि ने बताया कि हम लोगों के पति अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है, जिससे हम लोगों के घर में आर्थिक तंगी होने लगी है. घर चलाना मुश्किल हो रहा है. महिलाओं ने मांग की की अनशन पर बैठे लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाये.