करेंट से युवक की हुई मौत

हादसा. बिजली विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करपी : बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा करपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में एक बार फिर देखने को मिला. बुधवार की रात गांव के 23 वर्षीय युवक विकास कुमार की मौत करेंट लगने से हो गयी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रात्रि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 6:11 AM

हादसा. बिजली विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

करपी : बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा करपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में एक बार फिर देखने को मिला. बुधवार की रात गांव के 23 वर्षीय युवक विकास कुमार की मौत करेंट लगने से हो गयी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रात्रि में लगभग आठ बजे शौच के लिए जब बाहर जा रहा था तो पूर्व से ग्यारह हजार बिजली का तार एलटी तार से टकरा जाने के कारण एलटी तार में ग्यारह हजार करेंट प्रवाहित होने के कारण एलटी तार टूट कर गिर हुआ था. जिसकी जानकारी मृतक को नहीं थी और उसके संपर्क में आ गया. संपर्क में आते ही उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. जानकारी मिलते ही परिजनों ने जान बचाने के ख्याल से युवक को लेकर पहले निजी चिकित्सकों से दिखाया इसके उपरांत सदर अस्पताल अरवल भी ले गये,
लेकिन चिकित्सकों ने अस्पताल में ही युवक की मौत की पुष्टि कर दी . नतीजतन निराश परिजन पुनः शव लेकर घर चले आये. इसकी सूचना परिजनों ने करपी थाना अध्यक्ष व करपी बीडीओ अखिलेश्वर कुमार को भी दी. सूचना मिलते ही रात्रि लगभग 1:00 बजे दोनों पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके उपरांत परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. गुरुवार की सुबह भी करपी पुलिस एवं करपी बीडीओ ने पहुंच कर ग्रामीणों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन देते हुए पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया. स्थानीय मुखिया सुधीर कुमार ने कबीर अंत्योष्टि के तहत तीन हजार रुपये, जबकि पास के पंचायत मुरारी के मुखिया प्रतिनिधि मो गुड्डू आलम ने तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. शव को अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल अरवल भेज गया. गुरुवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मुंबई ट्रेड यूनियन के नेता राजेंद्र सिंह यादव युवा राजद के जिला अध्यक्ष अलख पासवान ने घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. मुंबई ट्रेड यूनियन के नेता राजेंद्र यादव ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. नतीजतन करपी के क्षेत्रों में लगातार बिजली के तार गिरने की घटनाओं के चलते दो साल में लगभग दर्जनभर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में यदि सचेत नहीं हुआ तो इस मामले को लेकर में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करूंगा. इन्होंने दोषी बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version