गोलीकांड के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

अरवल ग्रामीण : जिला प्राथमिक शिक्षक बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट द्वारा करपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को गोली मारे जाने के विरोध में बुधवार को मुख्यालय शहर में प्रदर्शन व प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाल इसके उपरांत प्रदर्शनकारियों की एक टीम ने डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 5:15 AM

अरवल ग्रामीण : जिला प्राथमिक शिक्षक बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट द्वारा करपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को गोली मारे जाने के विरोध में बुधवार को मुख्यालय शहर में प्रदर्शन व प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाल इसके उपरांत प्रदर्शनकारियों की एक टीम ने डीएम व एसपी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया कि जिले में वर्तमान समय में अपराधियों का बोलबाला काफी हद तक बढ़ गया है.

आमजन तो क्या सरकारी कर्मी को भी अपराधियों द्वारा बख्शा नहीं जा रहा है. ज्ञापन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को गोली मारने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है. शिक्षक नेताओं ने कहा कि बीइओ एक कर्मठ एवं ईमानदार पदाधिकारी के रूप से जाने जाते हैं. वह अपने दायित्वों का निर्वाह करने में कभी पीछे नहीं हटते. जो भी अपराधियों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है वह काफी निंदनीय है. वहीं दूसरी ओर कई राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की घोर निंदा की है

जिन अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है वह निंदनीय है. इधर मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि बीइओ एक निष्ठावान व ईमानदार पदाधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. अपराधियों द्वारा जो हमला किया गया है. वह शालिक राम शर्मा पर नहीं सच्चाई और ईमानदारी पर हमला है. वहीं अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने इस घटना में संलिप्त व्यक्ति की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में शिक्षक नेता जिम्मेदार सिंह, तपसी राम, यशवंत कुमार, शैलेंद्र कुमार, संजय कुमार, जगरनाथ खत्री के अलावे अन्य शिक्षक व राजनीतिक दल के लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version